IPL 2025: IPL 2025 के 6वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (Kolkata Knight Riders and Rajasthan Royals) की टीमें आमने-सामने रहीं। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले टॉस जीता और फिर मुकाबला भी। केकेआर की ओर से क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली।
पढ़ें : डि कॉक के आगे राजस्थान रॉयल्स ने किया सरेंडर, कोलकाता को दिलाई बड़ी जीत
अभी तक आईपीएल में हमने देखा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार एमएस धोनी के लिए फैंस क्रिकेट मैदान में आ जाते थे, विराट कोहली के लिए तो फैंस जेल तक जाने का जोखिम ले लेते हैं पर कल के मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद खुद राजस्थान के कप्तान रियान पराग को भी नहीं थी।
रियान पराग का फैन घुसा मैदान में
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स और रियान पराग के फैन मुकाबला देखने पहुंचे, लेकिन मैच के दौरान तो एक फैन ने सारी हद पार कर दी। बीच मैच में रियान पराग का एक फैन पिच पर पहुंच गया और रियान पराग के पैर छूने के बाद ही मैदान से लौटा। सिक्योरिटी गार्ड ने उस फैन को बाहर किया। अचानक से फैन को देखकर रियान पराग काफी हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर फैन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
रियान पराग ने खेली 25 रनों की पारी
आपको बता दें कि कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने 25 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन की शुरुआत से ही रियान पराग संजू सामसन की जगह कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि रियान की कप्तानी में टीम ने लगातार दो मुकाबले गंवाए ही हैं
क्विंटन डी कॉक ने खेली नाबाद पारी
सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को धोया और उसके बाद अब कोलकाता ने भी राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से करारी मात दी। राजस्थान को हराने में कोलकाता के गेंदबाजों और क्विंटन डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई। क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करने आए थे और केकेआर को जीत दिलाकर ही नाबाद पवेलियन लौटे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV