नई दिल्ली: मध्य दिल्ली स्थित शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कूदकर एक वैज्ञानिक ने जान दे दी। मृतक सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में बतौर वैज्ञानिक तैनात था। उन्होने आत्महत्या की है, या फिर ये एक कोई आकस्मिक हादसा है, इस बात का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि सोमवार को शास्त्री भवन में एक व्यक्ति के सातवीं मंजिल से कूदने की सूचना मिली थी। वह व्यक्ति वहां गेट नं. दो पर पड़ा हुआ था। उसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
टोक्यो में प्रवासी भारतीयों से मिले मोदी कहा- मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीरें खींचता हूं
मृतक का पहचान राजेश मलिक (55) के रुप में हुई है। पश्चमी दिल्ली के पीरागढी में रहने वाले राजेश मलिक शास्त्री भवन स्थित सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में वैज्ञानिक के रुप में तैनात थे। अमृता गुगुलोथ का कहना है कि पोस्टमार्टम मिलने के बाद ही उनकी मौत के असली कारण पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस उनके परिवार और सहकर्मियों से पूछताछ करके हादसे के बारे में जानने का प्रयास कर रही है।