PM Modi Gujarat Visit: मोदी से मुकाबला करना होगा इतना मुश्किल, सपने में भी नहीं सोचा होगा आतंकवादियों ने – प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दाहोद में 9000 हॉर्स पावर के इंजन प्लांट का उद्घाटन किया और एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने 2014 में अपने शपथ ग्रहण की वर्षगांठ पर देश की प्रगति और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर बात की। पीएम मोदी ने देश के तेज विकास और निर्यात में वृद्धि पर जोर दिया और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को दोहराया।
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार और मंगलवार को गुजरात दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला गुजरात दौरा है। पीएम सुबह वडोदरा पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दाहोद में 9000 हॉर्स पावर के इंजन प्लांट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने दाहोद में एक जनसभा को भी संबोधित किया। यहां जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो सबसे पहले गुजराती में लोगों का अभिवादन किया। पीएम ने यहां ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां दाहोद में भी माताओं-बहनों ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। महर्षि दधीचि ने दाहोद में अपने प्राणों की आहुति दी थी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जो कुछ किया, क्या मोदी चुप रह सकते हैं? जो ऐसा करेगा, मोदी उसका नाश करेंगे। यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं है। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल है। जरा सोचिए, एक पिता को उसके बच्चों के सामने गोली मार दी गई। आज भी जब हम वह तस्वीर देखते हैं तो हमारा खून खौल उठता है। इसलिए मोदी ने वही किया जिसके लिए देशवासियों ने उन्हें चुना था।
#WATCH | Gujarat | Addressing a public rally in Dahod, PM Modi says, "… Jab koi hamari behno ke sindoor ko mitayega, toh uska bhi mitna tay ho jata hai… Atank phailane walon ne sapno mein bhi socha nahi hoga Modi se muqabala kitna mushkil hota hai…"
— ANI (@ANI) May 26, 2025
"After what the… pic.twitter.com/88O8TYArFx
हमारे वीर जवानों ने कुछ ऐसा किया जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा – पीएम
उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने कुछ ऐसा किया जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा था। हमने 22 मिनट में उन्हें ढूंढ निकाला और कुचल दिया। जब पाकिस्तानी सेना ने घबराहट में दुस्साहस दिखाया तो भारतीय सेना ने भी उन्हें परास्त कर दिया। विभाजन के बाद जो देश बना, उसका एक ही लक्ष्य है- भारत को नुकसान पहुंचाना। हमारा लक्ष्य विकसित भारत है। हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज ही के दिन 2014 में मैंने पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। मैं देश की सेवा में लगा हुआ हूं। इन सालों में देश ने ऐसे फैसले लिए हैं जो अकल्पनीय थे। इन सालों में हमने दशकों पुरानी बेड़ियां तोड़ी हैं। देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर आत्मविश्वास की रोशनी में तिरंगा फहरा रहा है। आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए जो भी जरूरी है, हम उसे भारत में ही बनाएं, यही आज के समय की मांग है। भारत आज मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
भारत दुनिया को कर रहा है सामान निर्यात
पीएम ने कहा कि देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर हमारे देश में बने सामान का दुनिया के अलग-अलग देशों में निर्यात, निर्यात लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया के देशों को स्मार्ट फोन, वाहन, खिलौने, सैन्य हथियार और दवाइयां जैसी चीजें निर्यात कर रहे हैं। आज भारत न सिर्फ रेलवे, मेट्रो और इसकी जरूरी तकनीक खुद बनाता है बल्कि दुनिया को निर्यात भी करता है। हमारा दाहोद इसका जीता जागता सबूत है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
गुजरात रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण हुआ पूरा: मोदी
पीएम ने कहा कि थोड़ी देर पहले ही यहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। इनमें सबसे शानदार है दाहोद का इलेक्ट्रिक इंजन कारखाना। इसका शिलान्यास करने के लिए मैं 3 साल पहले यहां आया था। अब इस कारखाने में पहला इलेक्ट्रिक इंजन बना है। आज गुजरात ने एक और उपलब्धि हासिल की है। गुजरात के 100 प्रतिशत रेलवे नेटवर्क का बिजलीकरण पूरा हो चुका है। इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV