Fighter Aircraft Crash: जामनगर में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट लापता, एक को बचा लिया गया
गुजरात के जामनगर जिले में बुधवार रात भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन पर गिरते ही लड़ाकू विमान में आग लग गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस टीम ने एक पायलट को बचा लिया है, लेकिन एक पायलट अभी भी लापता है।
Fighter Aircraft Crash: गुजरात के जामनगर जिले में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान कालावड रोड पर सुवरदा गांव की सरहद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। धुएं का गुबार देखकर सुवरदा गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है कि जगुआर लड़ाकू विमान ने बुधवार रात को उड़ान भरी थी। जब यह जामनगर से गुजर रहा था, तो अचानक सुवरदा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन पर गिरते ही विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में धुएं का गुबार छा गया। तेज आवाज और धुआं देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
पढ़े : गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 18 लोगों की दर्दनाक मौत
अंधेरा होने के कारण लोग कुछ समझ नहीं पाए, इसलिए उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। जब पुलिस को पता चला कि यह भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है, तो थाने ने तुरंत अपने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
A Jaguar fighter aircraft crashes in Jamnagar, Gujarat. More details awaited: Defence Sources pic.twitter.com/apuRWN3wc8
— ANI (@ANI) April 2, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जामनगर एसपी प्रेमसुख डेलू मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही जामनगर एसपी प्रेमसुख डेलू मौके पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल घटनास्थल के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों को वहां से हटा दिया गया है। किसी को भी नजदीक नहीं आने दिया जा रहा है। घटना की जानकारी भारतीय वायुसेना को भी दे दी गई है। एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
एक पायलट लापता
एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि फाइटर प्लेन उड़ा रहे एक पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। हमारी प्राथमिकता दूसरे पायलट को जल्द से जल्द ढूंढ़ना है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV