मुंबई: जेल में बंद अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की बुधवार को अचानक ज्यादी तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद जेल प्रशासन ने उपचार के लिए उन्हें भायखला जेल से जेजे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका सीटी स्कैन किये जाने के साथ ही दूसरे टेस्ट किये जाने हैं।
सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग जेलों में बंद हैं। सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किये जाने की घोषणा की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत और उनके विधायक पति रवि राणा खिलाफ के खिलाफ राजद्रोह जैसी गंभीर धाराओं सहित विभिन्न धाराओं में दो मामले दर्ज किये थे और राणा दंपत्ति को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। अदालत के आदेश पर इस समय ये दोनों अलग-अलग जेलों में बंद हैं।
और पढ़े- मनसे कार्यकर्ताओं ने मस्जिदों के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ, जमकर लगाये ‘जय श्रीराम’ के नारे
सांसद नवनीत राणा की दो मई से तबीयत खराब है। राणा के अधिवक्ता ने मुंबई सेशन अदालत में जमानत याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन उनके मुवक्किल को किसी तरह की कोई चिकित्सा उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। अदालत राणा की जमानत मामले में आज निर्णय दे सकती है।