Jaipur News: 1000 रुपये की रिश्वत में रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी अशोक कुमार, ACB ने किया गिरफ्तार
राजस्थान के अलवर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने पटवारी अशोक कुमार को 1000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत विरासत दर्ज कराने के एवज में मांगी गई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।
Jaipur News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने अलवर जिले के मुण्डावर तहसील में कार्यरत पटवारी अशोक कुमार को 1000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।ACB के अनुसार, एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि पटवारी अशोक कुमार उसकी भाभी के बच्चों के नाम विरासत दर्ज कराने के बदले में 2000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। पहले ही आरोपी पटवारी 500 रुपये ले चुका था, और बाकी के 1000 रुपये की डिमांड की जा रही थी। शिकायत की जांच के बाद ACB ने कार्रवाई की योजना बनाई और जाल बिछाया।
ACB की टीम ने जब अशोक कुमार रिश्वत ले रहा था, उसी समय उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई अलवर ACB चौकी प्रथम की टीम ने की, जो महेंद्र कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, टीएलओ) के नेतृत्व में की गई। पूरी कार्रवाई की निगरानी उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कयाल और अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने की।
Rajasthan Crime News: ‘कागजों में कानून, जमीन पर माफिया’- राजस्थान में शासन या जंगलराज?
अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से और भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं और अगर कोई अन्य लोग इसमें शामिल हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान में ACB की लगातार हो रही कार्रवाइयों से यह साफ हो रहा है कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की कोशिशें तेज़ हो चुकी हैं। आम जनता को भी जागरूक रहने की ज़रूरत है ताकि ऐसे मामलों की जानकारी समय पर दी जा सके।
शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें सामने आया कि पहले ही आरोपी ने परिवार से 500 रुपये ले लिए थे, और सत्यापन के दौरान 500 रुपये की और मांग की। शेष 1000 रुपये रिश्वत लेते समय अशोक कुमार को टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।यह कार्रवाई ACB अलवर प्रथम के प्रभारी श्री महेन्द्र कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, टीएलओ) के नेतृत्व में एवं उप महानिरीक्षक पुलिस (चतुर्थ) श्री अनिल कयाल के सुपरविजन में की गई।
ACB की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और अन्य विधिक कार्रवाई जारी है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV