ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Jammu and Kashmir: सेना का एक दस्ता पेट्रोलिंग के दौरान खाई में गिरा, ड्यूटी पर तैनात 3 जवान शहीद

Indian Army Latest News! जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना का एक दस्ता दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस हादसे में सेना के तीन जवान वीरगती को प्राप्त हो गये.ये हादसा मचल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान हुआ जिसमें सेना की चिनार कोर के तीन जवान एक खाई में गिर गए,  इसी दौरान जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे में शहीद हुए जवानों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी हैं. तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है।

भारतीय सेना (Indian Army) के चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) के एक बयान के मुताबिक, “यह घटना माछल सेक्टर (Machhal Sector) में हुई. अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित ऑपरेशन टास्क के दौरान, 1 जेसीओ (JCO) और 2 ओआर (OR) का एक दस्ता गहरी खाई में फिसल गया, जब ट्रैक पर बर्फ गिर गई. तीनों वीर जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है. आगे के विवरण का पालन करें.

Read: Latest Jammu and Kashmir News (जम्मू कश्मीर समाचार) in Hindi!News Watch India

सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा कि जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं. घटना #ChinarWarriors मच्छल सेक्टर में हुई. फॉरवर्ड एरिया में एक नियमित ऑप टास्क के दौरान, जब ट्रैक पर बर्फ गिरी तो 01 JCO और 02 OR का एक दल गहरी खाई में फिसल गया. तीनों बहादुरों के शव बरामद कर लिये गये हैं आगे की जानकारी का पालन करें। 

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button