जम्मू। केन्द्र सरकार ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू में मतदाता सूची संशोधन की तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस तहत यहां नवीनतम मतदाता सूची बनाने का काम शुरु हो गया है। नई मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 15 अक्टूबर से अभियान प्रारंभ हो रहा है।
जम्मू की जिला निवार्चन अधिकारी व डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। नये आदेशों के मुताबिक जम्मू में एक साल से निवास कर रहे लोग अपना नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए सभी तहसीलदारों को फील्ड वेरीफिकेशन के बाद पात्र लोगों को आवास प्रमाण-पत्र बनाने के आदेश दे दिये गये हैं।
यह भी पढेंः कुमार विश्वास को राहतः पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिया एफआईआर रद्द करने का आदेश
डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा के अनुसार मतदाता सूची विशेष संशोधन प्रक्रिया 18 सितंबर से चल रही है। यह मतदाता सूची विशेष संशोधन प्रक्रिया आगामी 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके तहत नये मतदाताओं के पंजीयन, नाम हटाने व सुधारने, स्वर्गीय हो चुके या जगह छोड़कर जा चुके मतदाताओं के नामों को हटाने के लिए विशेष कहा गया है।
इस मामले में विपक्षी दलों के नेताओं ने राजनीति भी शुरु कर दी है। नेशनल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर को क्षेत्रीय एवं धार्मिक विभाजन करने में लगी है।
मुफ्ती महबूबा ने कहा कि राज्य में 25 लाख नये मतदाता बनाना केन्द्र सरकार की योजना का हिस्सा है। उधर भाजपा ने इस विपक्षी दलों की हताशा में दिये गया बयान बताया है।