Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर को लेकर बीजेपी का महामंथन, किसकी बढ़ेगी टेंशन?
Jammu Kashmir Election: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भले ही सरकार बना ली हो…लेकिन जो नतीजे सामने आए उसके बाद से ही बीजेपी की किरकिरी हो रही है। लेकिन अब बारी है विधानसभा चुनाव की…दरअससल चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है।
हरियाणा में एक चरण में चुनाव होने हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में दो चरण में चुनाव होने हैं। आचार संहिता लागू भी हो चुकी है। लेकिन अब नेता भी अपनी अपनी तैयारियों में पुरजोर तरीके से लगे हुए हैं। जम्मू कश्मीर को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है। आज भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर को लेकर बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन किया गया है। बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए।
ये बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर ही हुई।आर्टिकल 370 हटने के बाद से ये घाटी में पहली दफा है…जब वहां पर चुनाव हो रहे हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी चुनावों में कोई भी लापरावाही नहीं बरतना चाहती है। अगर जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों में विपक्षी नेता सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है तो फिर ये बीजेपी के लिए एक करारा झटका होगा। अब देखना ये होगा कि नेता और पार्टियां किस तरीके से चुनाव लड़ पाती हैं।