UP Rampur News: रामपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया खाटू श्याम का जागरण
Jagran of Khatu Shyam was celebrated with great pomp in Rampur
UP Rampur News: रामपुर के सिविल लाइंस आदर्श रामलीला ग्राउंड में हर साल की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम महाराज जी का विशाल जागरण आयोजित किया गया। रामलीला मैदान में सुंदर-सुंदर लाइटों के साथ बाबा का दरबार और पूरा पंडाल सजाया गया,जहां विशाल जागरण में अलग-अलग जगह से मशहूर गायक कलाकारों को बुलाया गया।
खाटू श्याम महाराज जी के जागरण में गायक कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर भजन गाए गए जिन्हें सुनने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु झूमने लगे और महिलाओं ने मंच पर जमकर नृत्य किया।
जहां खाटू श्याम महाराज जी के जागरण में कमेटी श्री लखदातार सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जागरण में मशहूर गायक कलाकारों को बुलाया गया जो की पूरी रात खाटू श्याम महाराज जी के भजन गए और पंडाल में मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु झूम उठे।
दूरदराज से आए मशहूर गायक कलाकार नन्द किशोर शर्मा वृंदावन से,संजय मित्तल कोलकाता,मयंक अग्रवाल पंजाब सहित अन्य गायक कलाकारो ने पूरी रात बाबा के भजन गए।