क्राइम

Jhansi News: फिल्मी स्टाइल में पलटी कार, दबंगो ने कार सवारों के साथ की मारपीट।

Jhansi News: Car overturned in filmy style, miscreants beat up the car riders.

Jhansi News: झांसी में  कानपुर राजमार्ग पर आधा घंटे तक फिल्मी एक्शन होता रहा। दर्जन भर दबंग एक कार सवार तीन युवकों का पीछा करते हुए फायरिंग कर ओवर टेक किया और गाड़ी पलटी, इसके बाद दबंगों ने कार सवार तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ितों ने घायल अवस्था में थाने पहुंच कर दी।

जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के वेदी पुरा निवासी अभिषेक पुरोहित ने पुलिस को लिखित सूचना देते हुए बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे वह अपने साथियों रूपेश पुरोहित, वेद प्रकाश बुंदेला के साथ चार पहिया गाड़ी से झांसी स्थित स्वास्थिक सिटी कार्यालय जा रहा था। जैसे ही वह लोग कानपुर राजमार्ग स्थित चिरगांव मैन रोड पर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे। तभी पीछे से दर्जनों दबंग कार और बाईकों पर सवार होकर आए और हमारी कार का पीछा करने लगे। कई बार बीच बीच में ओवर टेक किया और असलाह लहराकर धमकाने लगे। कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी ओवर टेक करने पर उनकी कार पलट गई। तभी सभी दबंगों ने उन्हे घेर लिया। अभिषेक का आरोप है कि दबंगों ने लाठी डंडा सरिया से उन सभी की मारपीट की ओर हवाई फायरिंग भी की। उन्होंने बताया कि दबंग उन्हे मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर दहशत फैलाते हुए भाग गए। पुलिस ने घायलों की लिखित शिकायत पर जांच पड़ताल करते हुए उनका मेडिकल परीक्षण करा दिया है।

admin

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button