Jharkhand High Court News: बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत झारखंड बीजेपी के 18 नेताओं को हाईकोर्ट से राहत
झारखंड हाईकोर्ट ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, दीपक प्रकाश और धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो सहित भाजपा के 18 नेताओं को बड़ी राहत प्रदान की है। जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की बेंच ने पिछले वर्ष अगस्त महीने में रांची में युवा आक्रोश रैली में पुलिस के साथ झड़प और उपद्रव के मामले में इन नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने का आदेश दिया है।
Jharkhand High Court News: पुलिस के साथ झड़प और दंगे के मामले में कई भाजपा नेताओं को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने का आदेश दिया। यह मामला पिछले साल अगस्त में रांची में युवा आक्रोश रैली के दौरान हुआ था।
पढ़ें : “नमाज पढ़िए लेकिन विज्ञान से जुड़िए” नितिन गडकरी ने मुस्लिम समाज के लिए दिया बड़ा बयान!
झारखंड हाईकोर्ट ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा और धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो सहित बीजेपी के 18 नेताओं को बड़ी राहत प्रदान की है।
जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की बेंच ने पिछले वर्ष अगस्त महीने में रांची में युवा आक्रोश रैली में पुलिस के साथ झड़प और उपद्रव के मामले में इन नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने का आदेश दिया है।
पढ़ें : बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी ने ‘नीतीश कुमार को कही बड़ी बात, कहा भांग पीकर…
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने संविदा कर्मियों की स्थायी नियुक्ति, सरकारी नौकरी की परीक्षा में धांधली, बेरोजगारी और परिणाम में देरी जैसी चिंताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 23 अगस्त 2024 को रांची के मोरहाबादी मैदान में एक रैली आयोजित की। आरोप है कि रैली के बाद सीएम आवास की ओर बढ़ रहे हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर संघर्ष हुआ था।
51 नेताओं के खिलाफ नामजद और 12 हजार अज्ञात पर केस
घटना के बाद पुलिस (police) ने झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित 51 बीजेपी नेताओं के खिलाफ नामजद और 12 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ रांची के लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इन पर उपद्रव करने, दंगा भड़काने, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, अपराध के लिए उकसाने और दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
निषेधाज्ञा उल्लंघन और पुलिस पर पथराव का मामला
एफआईआर में कहा गया था कि माइक से बार-बार चेतावनी देने और निषेधाज्ञा लागू होने की घोषणा के बावजूद भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कानून को हाथ में लिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर पथराव किया गया। यह भी कहा गया है कि मंच पर मौजूद नेताओं ने रैली में इकट्ठा भीड़ को हमले के लिए उकसाया।
FIR में 7 सांसदों BD राम, आदित्य साहू, दीपक प्रसाद, ढुल्लू महतो, 17 विधायकों विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, रणधीर सिंह, नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रदीप वर्मा, विद्युत वरण महतो, मनीष जायसवाल, अपर्णा सेन गुप्ता, रणधीर सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, पुष्पा देवी, समरी लाल, केदार हाजरा, राज सिन्हा, नवीन जायसवाल, नारायण दास, अमित मंडल, आलोक चौरसिया, किशुन कुमार दास के अलावा कई अन्य नेताओं को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
इस एफआईआर के खिलाफ भाजपा के 18 नेताओं ने झारखंड हाईकोर्ट में एक साथ याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन्हें बड़ी राहत दी.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV