करियर

J&K BOARD 10th, 12th Result 2024 Date: J&k बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक!

JKBOARD 10th, 12th Result 2024 Date: जम्मू कश्मीर कक्षा 10, 12 बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने वाला है। जेके बोर्ड रिजल्ट 2024 10th 12th क्लास के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jk bose nic in 2024 पर आएगा। आप अपने नाम और रोल नंबर से JKBOSE Result 2024 चेक कर सकते हैं।

जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा जल्द ही  होने वाली है। जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in result 2024 पर नतीजे जारी किए जाएंगे। जो स्टूडेंट्स इस वर्ष की जम्मू कश्मीर बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नाम और रोल नंबर की सहायता से अपना रिजल्ट JK Board Result 2024 Link से चेक कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, Jammu Kashmir Board Result 2024 Date आ चुकी है। जेके बोस की ओर से शुक्रवार 7 जून 2024 को जेके बोर्ड रिजल्ट 2024 क्लास 10 और क्लास 12 की घोषणा की जा सकती है। हालांकि जेके बोस 2024 10th 12th रिजल्ट टाइम पर ऑफिशियल नोटिस आना अभी बाकी है।

 JKBOSE Results 2024: 10वीं 12वीं जेके बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक ?

सबसे पहले जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।

होम पेज (home page) पर रिजल्ट टैब खुल जाएगा। ड्रॉडाउन मेन्यू में से जम्मू डिवीजन या कश्मीर डिवीजन (जिसमें भी आपने परीक्षा दी है) सेलेक्ट करें।

जिसके बाद नया पेज खुलेगा । यहां jkbose.nic.in Result 10th Class या jkbose.nic.in Result 12th Class लिंक क्लिक करें (जिस भी क्लास का रिजल्ट आपको चेक करना हो)।

JKBOSE Login पेज ओपन हो जाएगा। यहां अपना JKBOSE 10th Result Roll Number या JK Bose 12वीं रिजल्ट रोल नंबर भरें, रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) भरें और फिर स्क्रीन पर दिखने वाला सिक्योरिटी कोड (security code)  भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर अपीयर हो जाएगा।    

 JKBOSE Result Passing Marks: जम्मू कश्मीर बोर्ड पास मार्क्स

जम्मू कश्मीर बोर्ड (JK BOSE) की तरफ से कक्षा 10  annual exam 2024 का संचालन 7 मार्च से 3 अप्रैल तक किया गया था। जबकि क्लास 12 जेके बोर्ड एग्जाम 2024 का आयोजन 6 मार्च से 28 मार्च तक किया गया था। इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे। यानी अगर पेपर 100 मार्क्स का है, तो 33 जेके बोर्ड पासिंग मार्क्स होगा।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button