Jodhpur Border Deployment: भारत की सैन्य ताकत को एक और बड़ा बल मिला है। अमेरिका से आए अत्याधुनिक अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर्स अब भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ये घातक हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के जरिए पहुंचे हैं और इन्हें जल्द ही राजस्थान के जोधपुर में भारत-पाक सीमा के पास तैनात किया जाएगा। सेना के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर पश्चिमी सीमा पर आक्रामक अभियानों और निगरानी मिशनों में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
इससे पहले भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही 22 अपाचे हेलीकॉप्टर हैं, लेकिन अब भारतीय थल सेना को भी ये शक्तिशाली हथियार मिल रहे हैं। यह तैनाती न केवल भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत करेगी, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ सामरिक बढ़त भी सुनिश्चित करेगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान हुआ था सौदा
वर्ष 2020 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए थे, तब भारत और अमेरिका के बीच 6 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर्स खरीदने के लिए 600 मिलियन डॉलर का सौदा हुआ था। इस समझौते के तहत मई-जून 2024 तक इन हेलीकॉप्टर्स की पहली खेप भारत आने वाली थी, लेकिन करीब एक साल की देरी के बाद अब जाकर ये तीन हेलीकॉप्टर भारत पहुंच चुके हैं।
जोधपुर में होगी तैनाती
सेना सूत्रों के मुताबिक, तीनों अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर्स को राजस्थान के जोधपुर में तैनात किया जाएगा। यह रणनीतिक तैनाती भारत-पाक सीमा पर सैन्य मौजूदगी को और सुदृढ़ बनाएगी। इससे पहले वायुसेना की दो स्क्वाड्रन पहले ही पठानकोट और जोरहाट में तैनात हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दिन-रात काम करने वाला टारगेटिंग सिस्टम
अपाचे हेलीकॉप्टर में नाइट विजन नेविगेशन सिस्टम और एडवांस्ड टारगेटिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है, जिससे ये किसी भी मौसम और किसी भी समय दुश्मन के ठिकानों को सटीक निशाना बना सकता है। इसमें नवीनतम कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेंसर और हथियार प्रणाली लगी है, जो इसे एक मल्टी-रोल कॉम्बैट प्लेटफॉर्म बनाती है।
दुश्मन के बख्तरबंद वाहनों का काल
अपाचे हेलीकॉप्टर्स में हेलफायर मिसाइल सिस्टम और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हैं। हेलफायर सिस्टम की मदद से ये हेलीकॉप्टर टैंक और बख्तरबंद वाहनों को भी चुटकियों में नष्ट कर सकते हैं। वहीं स्ट्रिंगर मिसाइलें हवा से हवा में मार कर सकने की क्षमता रखती हैं। इस तरह अपाचे किसी भी जमीनी या हवाई खतरे से निपटने में सक्षम हैं।
300 किमी/घंटा की रफ्तार
ये हेलीकॉप्टर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं और इनकी ऑपरेशनल रेंज लगभग 480-500 किमी तक है। एक बार में यह हेलीकॉप्टर करीब साढ़े तीन घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है, जिससे यह दीर्घकालिक अभियान में भी बेहद उपयोगी साबित होता है।
भारत की सैन्य रणनीति को नई धार
अपाचे की यह तैनाती स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि भारत अब अपनी थल सेना को अत्याधुनिक और आक्रामक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। जोधपुर जैसी रणनीतिक जगह पर इन हेलीकॉप्टर्स की तैनाती से यह संदेश भी साफ है कि भारत अब सिर्फ रक्षात्मक नहीं, बल्कि प्रोएक्टिव डिफेंस पॉलिसी को अपना रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV