जयपुर: टेलर कन्हैया लाल की 28 जून को उदयपुर में उन्हीं की दुकान में गला काटकर बर्बरता से हत्या करने वाले इस्लामिक चरमपंथियों गौस मौहम्मद और मौहम्मद रियाज को शनिवार को अजमेर जेल से लाकर यहां जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेश किया।
इन दोनों के अलावा इन पेशी के बाद कोर्ट परिसर में पुलिस वैन के पास ले जाते हुए वहां मौजूद भीड़ ने उनका पिटाई कर दी। पुलिस ने बडी मुश्किल ने उनको भीड़ से बचाकर कैदियों का जाने जे जाने वाली गाड़ी में बैठाया।इनके साथ ही इस हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार किये गये मोहसिन और आसिफ को भी इनके साथ कोर्ट में पेश किया। एनआईए कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10 दिन की रिमांड पर एनआईए के अधिकारियों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें- कपिल मिश्रा ने पहुंचायी उदयपुर कन्हैया लाल के परिवार को एक करोड़ सहायता, घायल चश्मदीद ईश्वर गौड को 25 लाख सौंपे
बता दें कि 28 जून को उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने वाले गौस मौहम्मद और मौहम्मद रियाज का पाक कनेक्शन सामने आने और मौहम्मद रियाज का पाकिस्तान दावत-ए- इस्लामी के कार्यक्रम में जाकर आतंक की ट्रेनिंग लिये जाने और पाक आतंकवादी संगठन के आकाओं के हुक्म पर भारत में स्लीपर सेल बनाने की जिम्मेदारी की जानकारी होने पर इस मामले की जांच एसआईटी के साथ ही एनआईए को सौंप दी गयी थी।
मुख्य आरोपी इस्लामिक चरमपंथियों गौस मौहम्मद और मौहम्मद रियाज पहले उदयपुर जेल में बंद थे, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दोनों को उदयपुर न्यायालय के आदेश पर बृहस्पतिवार की देर रात दोनों को अजमेर जेल में भेज दिया गया था। माना जा रहा है कि दस की रिमांड मिलने से एनआईए पूछताछ में हत्याकांड को अंजाम देने वाले इन दोनों मुख्य आरोपियों और उनके सहयोगियों से तमाम राज उगलवाने में कामयाब होंगी।