उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Kanpur news: चर्चा का केंद्र बना खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय, लगातार हुई तीसरी घटना ने खड़े किए कई सवाल

Kanpur news: कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक में बना खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय लगातार हो रही घटनाओं से चर्चा का केंद्र बना हुआ है और एक बार फिर हुई चोरी की घटना ने कई गम्भीर सवाल खड़े कर दिए है।

मामले की शुरुआत मैथा क्षेत्र के सैकड़ों अध्यापकों की सेवा पंजिका गायब होने से शुरू हुई थी तब तक महज ये घटना एक सवाल थी लेकिन होली की छुट्टी पर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगना षडयंत्र की ओर इशारा करने लगी हालांकि अधिकारीयों ने संज्ञान लिया और इस पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की गई तभी आज 2 दिन बाद ही अचानक उसी कार्यालय में चोरी होने की बड़ी घटना सामने आई जिसके चलते लगातार खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय चर्चा का केंद्र बनने के साथ ही सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है।

लगातार हो रही घटना साफ इशारा कर रही है कि कोई बड़े षडयंत्र को अंजाम देने की फिराक में है और हो रही घटना उसका सबूत मिटाने के लिए की जा रही है लगातार हो रही घटनाएं कई गम्भीर सवाल तो खड़े कर ही रही है लेकिन इन सवालों का कोई जवाब अब तक नही है हालांकि पहली घटना में अध्यापकों की सेवा पंजिका गायब होने के मामले में बेशिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया था कि सेवा पँजिकाये दोबारा भी बनाई जा सकती थी

ये भी पढ़ें- BKU नेता गौरव टिकैत को धमकी देने वाला गिरफ्तार

फिर हुई दूसरी घटना में कार्यालय में आग लगी हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग लगी या लगाई गई लेकिन एक सूचना जरूर है कि आग में बच्चो की रखी किताबे और बैग जल गए और फिर हुई तीसरी बड़ी चोरी की घटना जिसमे कार्यलय में रखे जरूरी दस्तावेज सहित कम्प्यूटर साहित तमाम समान चोरी हो जाने की बात सामने आई है। अब इन घटनाओं का एक दूसरे से कितना कनेक्शन है और क्या कुछ कार्यवाही होगी ये देखने वाली बात होगी।

admin

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button