ट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़

Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के दौरान रखे कुछ बातों का खास ख्याल जानिए पूजा की विधि और इन दिनों क्या करें क्या न करें।

Navratri 2023: हिंदु धर्म चैत्र नवरात्रि का खास महत्व है शारदीय नवरात्रि के बाद चैत्र नवरात्रि आते है हिंदु धर्म में इस पर्व को बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन लोग इस बार पर्व की तारीख को लेकर काफी दुविधा में है नववर्ष का हिंदु त्योहार आरंभ होने जा रहा है. हिंदु पंचाग के अनुसार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरु होने जा रहे हैं और समापन 30 मार्च 2023 को है चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है चैत्र नवरात्रि का पहला दिन बहुत खास है तो इस दौरान कुछ नियमों का सख्ती से पालन किया जाना बेहद जरूरी है। तभी मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है।

चैत्र नवरात्रि में क्या करें क्या न करें
चैत्र नवरात्रि आरंभ होने से पहले अपने घर की अच्छे से साफ सफाई जरूर करें इसके बाद घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार जरूर लगाएं बंदनवार अशोक या आम के पत्तों का हो तो बहुत अच्छा है पूरे घर का जल से छिडकाव करके शुद्धिकरण करे अपने घर के मुख्य द्वार पर फूलों से या रंगों का इस्तेमाल करके रंगोली जरुर बनाए और घर के दरवाजे पर कुमकुम से शुभ लाभ लिखें तामसिक भोजन से दूरी बनाकर रखें और कोशिश करें की आप मांसाहारी भोजन या शराब का सेवन न करें ब्रह्मचर्य का पालन करे नवरात्रि के दौरान अपने नाखून और बाल न काटें।

कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म के अनुसार चात्र नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित होते है पूजा प्रारंभ करने से पहले उस स्थान को अच्छे से साफ करे और लाल रंग का वस्त्र बिछाकर मां दुर्गा के साथ साथ, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की मुर्ति भी स्थापित करें .चैत्र नवरात्रि मे कलश का खास महत्व होता है कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त की बात करे तो 22 मार्च 2023 बुधवार को सुबह 6.30 से सुबह 7.00 बजे तक है

Read: Latest Religious News and Updates at News Watch India


पूजा करने की विधि
कलश स्थापित करने से पहले कपडे पर थोडे चावल रखे एक मिट्टी के बर्तन मे जौ ऱखे उस बर्तन के ऊपर जल से भरा तांबे का कलश स्थापित करे फिर कलश पर स्वास्तिक बनाए और उसमे सिक्का, अक्षत, साबुत सुपारी डालकर पान के पत्ते रखे हुआ कलश स्थापित करे फिर एक नारियल को लाल चुनरी से लपेटे और कलश से बांधे जल से भरे कलश पर उस नारियल को रखे और मां दुर्गा का आहान करे फिर दीपक, अक्षत, फूल, फल दही आदि का आहान करते हुए कलश की पूजा करे. चैत्र नवरात्रि की पूजा के दौरान लाल रंग या फिर ऊनी से बने आसन का ही प्रयोग करे. यदि आपके पास कोई ऊनी आसन नहीं है तो लाल रंग के कंबल को भी आप आसन के रूप में उपयोग कर सकते हैं


मिलता है मनोवांछित फल
हिंदु धर्म मे चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करना चाहिए. जिसमें सबसे पहले कवच, कीलक और अर्गला स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. माना जाता है चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल मिलता है

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button