कानपुर देहात में पुलिस और अपराधी में हुई मुठभेड़
Kanpur News: सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तमाम कवायद करते नजर आ रहे हैं ऐसे में पुलिस अधिकारियों को भी सख्त हिदायतें दी गई है कि वह अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाएं वही कानपुर देहात पुलिस के द्वारा चलाई जा रही चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देख भाग रहे एक अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई और भाग रहे अपराधी ने इंस्पेक्टर पर गोली चला दी गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल हो गए जवाबी फायरिंग में पुलिस ने अपराधी के पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
अंधेरी रात और पुलिस का भारी-भरकम लाव लश्कर इस बात की तस्दीक कर रहा है कि यहां जरूर कुछ बढ़ा हुआ है अब आपको बता दें कि पुलिस का भारी जमावड़ा इसलिए यहां पर तैनात नजर आ रहा है कि पुलिस की सघन चेकिंग अभियान के दौरान भाग रहे एक आपराधिक प्रवृत्ति के शख्स को पुलिस ने दौड़ाया जिसके बाबत पुलिस देख भाग रहे शख्स ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी 2 राउंड फायरिंग करने के दौरान कानपुर देहात के शिवली थाना इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम के हाथ में गोली लग गई गोली लगने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और पुलिस पर गोली चलाने वाले अपराधिक पर क्रॉस फायरिंग करते हुए उसे घायल कर दिया और पुलिस ने गोली मारने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया, यह तस्वीर उस शक्स की है।
पुलिस की चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर भाग रहा था अब यह घायल हो चुका है और उसके पैरों में पुलिस की गोली लगी है जहां एक ओर कानपुर देहात पुलिस ऑपरेशन जागते रहो चलाकर अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद कर रही है तो वही पुलिस को बड़ी सफलता भी हासिल हुई है। कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के रामगढ़ नहर के पास पुलिस ने भाग रहे अपराधी को गोली मारकर घायल कर दिया हालांकि पुलिस और अपराधी के बीच में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस के एक इंस्पेक्टर के हाथ में गोली लग गई है वहीं कुछ ही देर में मुठभेड़ की सूचना पर आला अधिकारियों का जमावड़ा मौका ए वारदात पर पहुंच गया कानपुर देहात यसपी बीबी जीपी एस मूर्ति खुद मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया।
पुलिस वालों के कंधे पर हाथ रखकर लंगड़ाता हुआ चल रहा यह शख्स रामकेश है इसने हाल ही में इसने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया था जिसकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी और आज सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे अपराधी रामकेश को पुलिस ने दौड़ाकर घेर लिया और इसी दौरान रामकेश ने देसी तमंचा से पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी फायरिंग के दौरान अपराधी के तमंचे से निकली गोली कानपुर देहात के शिवली थाना इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम के हाथ में जा लगी गोली लगने से पुलिस तिलमिला गई और आनन-फानन में पुलिस ने अपराधी को घेरकर फायरिंग कर दी फायरिंग में अपराधी रामकेश के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचा दिया एक मोटरसाइकिल बरामद हो गई है।
अब पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि रामकेश के ऊपर और कितने मामले दर्ज हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार सरकार के आदेश के अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस दिन और रात चेकिंग अभियान चला रही है उसी दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे एक शख्स ने अचानक से अजीबोगरीब गतिविधियां करनी शुरू कर दी और पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को देख उसका पीछा किया और पुलिस ने रुकने की हिदायत दी लेकिन अपराधी रामकेश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और पुलिस ने क्रॉस फायरिंग में अपराधी के पैर पर गोली मार दी।