कानपुर: गत तीन जून को जुम्मे के नमाज के बाद यहां परेड नई सड़क हिंसा के मामले में एसआईटी ने की बड़ी कार्रवाई करत हुए बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्तार बाबा का आपराधिक रिकार्ड रहा है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कानपुर हिंसा मामले की जांच कर रहे विशेष जांच टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कानपुर में हिंसा फैलाने के लिए मुख्तार बाबा ने हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को मोटी धनराशि उपलब्ध करायी थी।
हयात जफर हाशमी मुख्तार बाबा का खास आदमी था और मुसलमानों, जमात और दूसरी इस्लामिक गतिविधियों के नाम पर मुख्तार बाबा हयात जफर को निरंतर फंडिंग करता था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसआईटी की रडार पर अभी कई और संदिग्ध हैं और बहुत जल्द इन सबकी भी गिरफ्तारी होगी।