Kanwad Attack: कांवड़ पर हमले की किसने की तैयारी, सुरक्षाबलों को मिला इनपुट!
Kanwad Attack: कंधे पर कांवड़ और मुख पर ऊं नम: शिवाय.. भोलेनाथ के भक्त अपनी भक्ति धुन में चले जा रहे हैं। सावन के महीने में इस पावन यात्रा के दौरान भोले की नगरी भगवा रंग में रंगे भक्तों से पट गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान शिव के भक्तों की इस पावन यात्रा में कोई विग्नन आए इसके लिए सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस से लेकर एटीएस की तैनाती कर दी गई है.. ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे। यूपी कांवड़ यात्रा के सबसे अहम पड़ाव।
शिवभक्तों का जत्था भोले की भक्ति में मग्न चला जा रहा.. और इस भक्ति मार्ग में किसी रुकावट न आ जाए.. उसकी जिम्मेदारी अब यूपी एटीएस यानि एंटी टेरर स्क्वाड को दे दी गई है। एटीएस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी मौजूद है। इस बार रिकॉर्ड संख्या में कांवड़िये आए हैं.. इसकी वजह से तैनाती है.. 10 किमी के इलाके को छावनी बना दिया गया है।
मुजफ्फरनगर में यूपी एटीएस की तैनाती किस प्रकार की गई है वो तस्वीरों में देख सकते हैं.. जगह जगह पर जवान और वज्र वाहन तैनात कर दिए गए हैं। वज्र वाहन दिखाई दे रहा है.. ज्यादा से ज्यादा संख्या में फोर्स लगाई जा सकती थी वो लगा दी गई है.. कांवड़ियों को सेफ स्पेस दिया गया है। सुरक्षा के सबसे ज्यादा इंतजाम मुजफ्फनगर के शिव चौक पर की गई है.. दरअसल अलग अलग राज्यों से आकर हरिद्वार को जाने और वहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये एक अहम पड़ाव है.. इस यात्रा के दौरान यहां के शिव मंदिर की भी भक्त परिक्रमा करते हैं.. यही वजह है कि यहां बड़ा डिप्लॉयमेंट देखने को मिल रहा है।
कांवड़ यात्रा के लिए पहले से ही यूपी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.. पूरे कांवड़ मार्ग पर पुलिस की टीमों के साथ साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे नजर रख रहे थे। मुजफ्फरनगर पर कांवड़ रूट के अलावा भी मुजफ्फरनगर के अंदर एटीएस की बख्तरबंद गाड़ियां गश्त कर रही हैं.. हालातों का जायदा ले रही हैं। मुजफ्फरनगर बाजार में एटीएस की बख्तरबंद गाडियां चल रही हैं.. जायजा ले रही है.. कांवड़ मार्ग के अलावा भी घेराव है।अचानक से पुलिस की इतनी भव्य तैयारी.. एटीएस की तैनाती.. और फ्लैग मार्च…इस सुरक्षा इंतजाम को देखकर ये सवाल उठता है कि क्या कांवड़ को लेकर खतरे का कोई इनपुट मिला है। खैर इन सवालों के जवाब पुलिस प्रशासन के पास हैं.. लेकिन सुरक्षा के इन इंतजामों पर कांवड़ यात्री क्या कह रहे हैं। मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा का हॉटस्पॉट है.. और फोर्स की तैनाती भी यहां सबसे ज्यादा है.. ऐसे में यहां के निवासियों की इस तैनाती पर क्या राय है.. वो भी जान लेते हैं। इसमें सवाल सवाल न लें.. सिर्फ जवाब लें लोगों के हो सके तो वो हिस्सा रख लें जहां वो बता रहे हैं। सावन के महीने में शिव भक्तों का रेला भोले बाबा की भक्ति में निकला है.. शिव के भक्त बम बम भोले का नारा लगाकर अपनी धुन में चले जा रहे हैं.. और बाबा के भक्तों पर कोई भी आंच न आए उसके लिए जमीन से आसमान से पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।