ट्रेंडिंग

Karnataka Election News: और कर्नाटक में बीजेपी हार गई, सारे खेल बेकार गए

Karnataka Election News: बीजेपी ने खेल तो बहुत किया। पूरी ताकत भी लगाई। धर्म का आसरा भी लिया ।नेताओं पर प्रहार भी खूब किए गए लेकिन अंत यही हुआ कि बीजेपी के सारे दाव विफल हुए और बीजेपी हार गई । यह हार बीजेपी की राजनीति को सबक देने जैसी है।कर्नाटक की जनता ने बता दिया कि धर्म के आसरे की राजनीति को वह नही मानती है और भ्रष्टाचार के मामले असली मामले है भ्रष्टाचार के खेल ने बीजेपी के खेल को बिगाड दिया ।बीजेपी की इस हैं से दक्षिण की राजनीति से बीजेपी पैदल हो गई साथ ही आगे की राजनीति के लिए उसे सीख भी मिल गई ।इस कर्नाटक के परिणाम का असर आगे कई राज्यों के चुनाव पर भी पड़ेगा ।लोकसभा चुनाव भी प्रभावित होगा ।


कर्नाटक में बीजेपी की हार के कई मायने लगाए जा रहे हैं। हिमाचल के बाद कर्नाटक दूसरा राज्य है जहां बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ा है । दोनो जगह कांग्रेस के हाथ ही बीजेपी को हर हुई है । कल तक जो बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लगा रही थी आज खुद उसी राह पर चल रही है । उत्तर भारत में बीजेपी की सत्ता जहां बची है वहां भी कई बड़े राज्यों में कांग्रेस से ही मुकाबला होना है ।ऐसे में बीजेपी को अब सतर्क होने की जरूरत है ।घमंड,दंभ और झूठ की राजनीति से उसे परहेज करने की जरूरत होगी ।बीजेपी को अपने इन नेताओं के बोल पर लगाम लगाने की जरूरत होगी जो समाज को बांटने का काम करते रहे हैं ।

Read Also :  karnataka Election News in Hindi – News Watch India


कर्नाटक की हार सीधे तौर पर अब मोदी और शाह की हार है । क्योंकि यह चुनाव मोदी के नेतृत्व और इनके चेहरे पर ही लड़ा गया था ।इस चुनाव ने यह भी साबित कर दिया कि अब पीएम मोदी साख पहले वाली नही रही । उनका इकबाल काम हुआ है और लगातार उसमे ह्रास भी होता जा रहा है ।इस है ने बीजेपी की दक्षिण की विस्तारवादी राजनीति को खत्म कर दिया ।
बीजेपी की हार के कई कारण हो सकते है लेकिन इसमें आंतरिक कलह सबसे बड़ा कारण हो सकता है । इसके बाद टिकट बंटवारे में भी खेल बिगड़ा है ।भ्रष्टाचार के आरोप ने पार्टी को जमीन पर ला दिया और उत्तर बनाम दक्षिण की लड़ाई भी एक बड़ा कारण हार का है । और हार का एक बड़ा कारण आरक्षण का मसला भी है ।

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Show More

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button