Kedarnath Aviation Violation: हेरिटेज एविएशन पर बड़ा एक्शन, बिना अनुमति उड़ान पर UCADA और DGCA ने लगाया प्रतिबंध
हेरिटेज एविएशन ने प्रतिबंध के बावजूद केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, जिसमें बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भी सवार थे। UCADA और DGCA ने इसे गंभीर नियम उल्लंघन मानते हुए कंपनी के हेलीकॉप्टरों को राज्य के सभी हेलीपैड पर बैन कर दिया। मामले की जांच जारी है और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Kedarnath Aviation Violation: सावन के सोमवार पर केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए प्रतिबंध के बावजूद उड़ान भरना हेरिटेज एविएशन कंपनी को भारी पड़ गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस गंभीर उल्लंघन के चलते कंपनी के सभी हेलीकॉप्टरों को राज्य के हेलीपैड्स पर उतरने से प्रतिबंधित कर दिया है। यह कार्रवाई बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को लेकर की गई उड़ान के बाद की गई है।
बिना अनुमति उड़ान, सुरक्षा मानकों की अनदेखी
13 जुलाई को, प्रतिबंधित अवधि के बावजूद हेरिटेज एविएशन का एक हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से शाम 5 बजे उड़ान भरते हुए सिरसी हेलीपैड पहुंचा। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने दो बार केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। इस दौरान न केवल मौसम खराब था बल्कि UCADA अधिकारियों ने पहले ही मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। वायरलेस पर जब पायलट को नीचे उतरने का निर्देश दिया गया, तब उसने यह कहकर उड़ान जारी रखी कि वह मौसम का जायजा ले रहा है।
READ MORE: भूस्खलन से बाधित केदारनाथ यात्रा मार्ग अब भी पूरी तरह नहीं खुला
धाम यात्रा के लिए उड़ान, लेकिन नियमों की अनदेखी
हेलीकॉप्टर में उस समय हेरिटेज एविएशन के एक वरिष्ठ अधिकारी, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और दो अन्य यात्री सवार थे। बताया गया कि हेमंत द्विवेदी को अगले दिन केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा करनी थी, जिसके लिए यह यात्रा की गई थी। लेकिन उड़ान के लिए कोई वैध अनुमति नहीं ली गई थी और मौसम की खराब स्थिति के बावजूद सुरक्षा मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की गई।
उत्तराखंड की तमाम बड़ी खबर LIVE देखने के लिये क्लिक करे
UCADA और DGCA ने लिया सख्त रुख
यूकेडा के ऑपरेशन हेड संजय टोलिया ने बताया कि हेरिटेज एविएशन द्वारा किए गए इस कृत्य को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना गया है। उन्होंने कहा, “अगर उस दिन कोई हादसा हो जाता, तो जिम्मेदारी कौन लेता? यह सीधा-सीधा नियमों और मानकों का उल्लंघन है।” उन्होंने आगे बताया कि कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है और उसे ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है।
बदरी-केदार समिति अध्यक्ष ने झाड़ा पल्ला
इस घटना के बाद जब बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई थी और उन्हें उड़ान की अनुमति या वैधता की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने खुद को इस पूरे मामले से अलग बताया और कहा कि अनुमति संबंधित पहलुओं की जिम्मेदारी एविएशन कंपनी की है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उद्योग के लिए चेतावनी और नजीर
यह घटना राज्य में नागरिक उड्डयन नियमों की गंभीरता को रेखांकित करती है। UCADA और DGCA की इस कार्रवाई को भविष्य में नियमों की अवहेलना करने वाली कंपनियों के लिए चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। राज्य में विशेषकर चारधाम यात्रा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में उड़ानों के लिए कड़े दिशानिर्देश बनाए गए हैं, जिनका पालन सुनिश्चित करना अब और अधिक अनिवार्य हो गया है।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
हेरिटेज एविएशन की यह घटना न केवल सुरक्षा के लिहाज से एक खतरा बनी, बल्कि इससे यात्रियों और अधिकारियों की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े हुए हैं। राज्य सरकार और उड्डयन विभाग इस मामले में सख्त रुख अपनाकर यह संदेश देना चाहते हैं कि नियमों से कोई ऊपर नहीं है — चाहे वह कोई अधिकारी हो या कोई निजी कंपनी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV