BlogSliderउत्तराखंडट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

KEDARNATH GATE OPENING DATE: 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 4 मई को होंगे बदरीनाथ दर्शन

KEDARNATH GATE OPENING DATE : केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल, ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत पंचांग गणना के बाद यह तिथि तय की गई। 2 मई 2025 की सुबह 7 बजे से श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

KEDARNATH GATE OPENING DATE: चारधाम यात्रा 2025 के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया है। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विधि-विधान से पंचांग गणना के बाद यह निर्णय लिया गया। तय किया गया है कि 2 मई 2025 की सुबह 7 बजे वृष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया

शीतकाल के दौरान केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होती है। अब यात्रा शुरू होने के साथ ही बाबा केदारनाथ की डोली पुनः अपने धाम की ओर प्रस्थान करेगी।

27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ की पूजा होगी।

28 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान करेगी और श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी पहुंचेगी।

आज तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, अभी बर्फ की सफेद चादर में लिपटा है धाम

29 अप्रैल को डोली गुप्तकाशी से फाटा पहुंचेगी।

30 अप्रैल को डोली फाटा से गौरादेवी मंदिर, गौरीकुंड पहुंचेगी।

1 मई की शाम को डोली केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी।

2 मई को सुबह 7 बजे वृष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

श्री ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष आयोजन

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में दर्शन किए और भोलेनाथ के भजन-कीर्तन में भाग लिया। इस दौरान केदारनाथ धाम के रावल भीमशंकर लिंग, विधायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, पंचगाई समिति पदाधिकारी और वेदपाठी आचार्यों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि तय की गई।

KEDARNATH GATE OPENING DATE: Kedarnath Dham’s doors will open on May 2, Badrinath Darshan will be on May 4

केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू

मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब यात्रा की तैयारियों को गति मिलेगी। बीकेटीसी जल्द ही अग्रिम दल भेजकर केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा।

केदारनाथ धाम के पुजारियों की घोषणा

इस बार के यात्रा वर्ष के लिए मंदिर समिति ने पुजारियों के नाम भी घोषित कर दिए हैं—

बागेश लिंग – श्री केदारनाथ धाम के पुजारी

शिवलिंग – मद्महेश्वर धाम के पुजारी

गंगाधर लिंग – श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के पुजारी

शिवशंकर लिंग – श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के पुजारी

पढ़े उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे

केदारनाथ धाम के अलावा बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी पहले ही घोषित हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई की सुबह 6 बजे ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में घोषित की गई थी।

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे

इसके अलावा, उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन, यानी 30 अप्रैल को खोले जाएंगे। इन सभी तीर्थ स्थलों के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी।

केदारनाथ धाम: 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख

केदारनाथ धाम भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और उत्तराखंड के चारधामों में प्रमुख धाम है। इसे पंचकेदार में प्रथम पूज्य माना जाता है। सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण इसके कपाट 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं, और इस दौरान बाबा केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होती है।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

चारधाम यात्रा 2025 के लिए बुकिंग शुरू

उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति ने चारधाम यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने की घोषणा की है। सरकार की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके।

चारधाम यात्रा 2025 के दौरान सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा के नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button