खेलट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

CWG 2022: जूडो में भारत ने किया कमाल, Tulika Maan ने देश को दिया रजत पदक, तो पीएम मोदी ने कहा वाह Tulika Maan!

CWG 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) में रजत पदक जीतने वाली भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान (Tulika Maan) को बधाई देते हुए कहा कि उनके सुनहरे कैरियर में यह पदक एक और उपलब्धि है. तूलिका को महिलाओं के 78 किलो वर्ग में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन ने फाइनल में हराया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, तूलिका मान बर्मिंघम खेलों में चमकी. जूडो में रजत पदक जीतने पर बधाई. उनके सुनहरे खेल कैरियर में यह पदक एक और उपलब्धि. उन्होंने आगे कहा, भविष्य के लिये उन्हें शुभकामना.

भारत को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स (Commonwealth Games 2022) में जूडो में अबतक 3 पदक मिल चुके हैं. सुशीला देवी ने जूडो में सिल्वर तो विजय यादव ने ब्रांज जीता है और अब तूलिका मान ने इस गिनती में एक और सिल्वर मेडल जोड़ दिया है.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button