केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसाः मृतक पायलट अनिल कुमार का शव हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट पहुंचाया
इस हेलीकॉप्टर हादसे में सभी लोगों को मौत हो गयी थी। पायलट अनिल कुमार(57) के साथ ही महिला यात्री महाराष्ट्र की उर्वी बरार (25), कुर्ती बरार (30), पूर्वा रामानुज (26) गुजरात निवासी प्रेम कुमार (63), सुजाता (56) और तमिलनाडू की कला (60) की मौत हो गयी थी।
देहरादून। बुधवार को यहां जौलीग्रांट में मृतक पायलट अनिल कुमार का शव पहुंचाया गया। मृतक पायलट अनिल कुमार मंगलवार को केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये थे। हेलीकॉप्टर हादसे में छह यात्रियों की भी मौत हो गयी थी। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं।
बता दें कि आर्यन हेली कंपनी का एमआई-26 हेलीकॉप्टर मंगलवार को जनपद रुद्रप्रयाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एमआई-26 हेलीकॉप्टर ने छह यात्रियों के साथ केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी (मस्ता) के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन घने कोहरे के कारण टेकऑफ के चंद मिनट बाद ही गुरुड़चट्टी देवदर्शनी में पहाड़ी से टकरा गया था।
यह भी पढेंः CM योगी पहुंचे अयोध्याः दीपोत्सव की तैयारी का जायजा, प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा बैठक
हेलीकॉप्टर के पहाड़ी से टकराते ही उसमें आग लग गयी थी। इस हेलीकॉप्टर हादसे में सभी लोगों को मौत हो गयी थी। पायलट अनिल कुमार(57) के साथ ही महिला यात्री महाराष्ट्र की उर्वी बरार (25), कुर्ती बरार (30), पूर्वा रामानुज (26) गुजरात निवासी प्रेम कुमार (63), सुजाता (56) और तमिलनाडू की कला (60) की मौत हो गयी थी।
मृतक पायलट अनिल कुमार के शव का मंगलवार को ही पोस्टमार्टम हो गया था। आर्यन हेली कंपनी ने दूसरे हेलीकॉप्टर भेजकर अपने पायलट को शव जौलीग्रांट लेकर पहुंचे। यहां पर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। जबकि अन्य शवों को रुद्रप्रयाग प्रशासन ने उनके परिजनों के हवाले कर दिये थे।