Kejriwal New House: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सीएम आवास खाली कर दिया है और अब वे फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर 5 में रहेंगे। उनके सामान को मिनी ट्रकों से नए घर में शिफ्ट किया गया है। आइए जानते हैं कि दिल्ली के पूर्व सीएम ने इस विशेष बंगले को क्यों चुना होगा?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सीएम आवास से निकलकर फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हो गए हैं। मिनी ट्रकों के जरिए अरविंद केजरीवाल का सामान उनके नए घर में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद से अब बंगला नंबर 5 काफी चर्चा में आ गया है। आइए जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल पूरी दिल्ली (Delhi) को छोड़कर बंगला नंबर 5 में ही क्यों शिफ्ट हुए हैं।
एक नहीं तीन वजह आईं सामने
आज अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हो गया। इस घर को चुनने के तीन कारण हैं।
जब अरविंद केजरीवाल अपने नए घर की तलाश कर रहे थे तो उन्होंने कहा था कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में ही रहना चाहते हैं। उनका बंगला नंबर 5 उनके ही विधानसभा क्षेत्र में आता है। वो यहां से अपने विधानसभा क्षेत्र की पल-पल की खबर रख सकेंगे।
फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर-5 आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को आवंटित है। जब अरविंद केजरीवाल नया घर खोज रहे थे तो अशोक मित्तल ने उनसे अपने बंगले में रहने का आग्रह किया था। इसलिए वो इस घर में शिफ्ट हुए हैं।
बंगला नंबर पांच का चयन अरविंद केजरीवाल ने आंशिक रूप से इसलिए किया क्योंकि यह उनकी पार्टी मुख्यालय के नजदीक है।
केजरीवाल ने दिया था CM पद से इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले ही अपना पद छोड़ा है। दरअसल अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली शराब नीति से जुड़े अपराधों का आरोप था, जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था। जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, “इस दाग के साथ काम करना तो दूर की बात है; मैं इस दाग के साथ जी भी नहीं सकता, मैं जिंदा भी नहीं रह सकता।”
मैंने मन बना लिया था कि जब तक कोर्ट मुझे पूरी तरह से बरी नहीं कर देता, मैं फिर से कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। हालांकि, वकीलों ने मुझे बताया कि यह मुकदमा दस से पंद्रह साल तक चल सकता है। मेरा विचार था कि मैं अपनी जनता की अदालत में जाऊंगा और उनसे पूछूंगा कि मैं ईमानदार हूं या नहीं। इसके बाद, अरविंद केजरीवाल ने जनता की अदालत में एक बार दौरा किया।