धर्म-कर्म

Kharmas 2024: खरमास में करें ये आसान उपाय, चमक जाएगी आपकी किस्मत!

खरमास 2024 में दूसरी बार 16 दिसंबर, सोमवार को शुरू होगा। वहीं इसका समापन मंगलवार 14 जनवरी 2025 को होगा। इस एक माह की अवधि में भगवान सूर्य और विष्णु जी की आराधना करना काफी शुभ माना जाता है। ऐसी परिस्थिति में खरमास के दौरान आप सूर्य देव को कैसे प्रसन्न कर सकते हैं,

Kharmas 2024: सनातन धर्म में खरमास का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। सूर्य देव की भक्ति और आराधना के लिए इस समय को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। आपको बता दें कि खरमास 2024 में दूसरी बार 16 दिसंबर, सोमवार को शुरू होगा। वहीं इसका समापन मंगलवार 14 जनवरी 2025 को होगा। इस एक माह की अवधि में भगवान सूर्य और विष्णु जी की आराधना करना काफी शुभ माना जाता है। ऐसी परिस्थिति में खरमास के दौरान आप सूर्य देव को कैसे प्रसन्न कर सकते हैं, हम आपको इस आर्टिकल में बताएगे।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking

ऐसा कहा जाता है कि खरमास तब शुरू होता है जब सूर्य बृहस्पति की राशि धनु या मीन में प्रवेश करता है . इस दौरान विवाह और ग्रह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दौरान सूर्य देव की ऊर्जा कम प्रभावी हो जाती है, जिसके कारण कोई भी शुभ कार्य सकारात्मक परिणाम नहीं देता है।

 Latest ALSO New Update: Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर 

मजबूत होगी सूर्य की स्थिति

खरमास में सूर्य देव की आराधना के विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में इस दौरान आपको रोजाना सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। इसके लिए एक तांबे के लोटे में जल, लाल रोली और साबुत चावल भरकर भगवान सूर्य को अर्पित करें। इस उपाय से साधक की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और साधक का जीवन सुखी और समृद्ध बना रहता है।

यहा भी पढ़े: संगम नगरी में PM मोदी का शानदार आगाज, पहली बार पीएम के पूजन से महाकुंभ की शुरूआत

मिलेगा लाभ ही लाभ

खरमास में सूर्य देव चालीसा और बृहस्पति चालीसा का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। ऐसा करने से भक्त को भगवान विष्णु और सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आप खरमास के दौरान रोजाना स्नान आदि से निवृत होने के बाद ये पाठ कर सकते हैं। इससे आपको जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

यदि आपके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की बाधा आ रही है, तो इसके लिए खरमास में मां लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए। इस दौरान माता लक्ष्मी को शृंगार की सामग्री जैसे सिंदूर, चूड़ी, चुनरी आदि अर्पित करें। इस उपाय को करने से आपका शादीशुदा जीवन खुशहाल बना रहेगा।

Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करेंYOUTUBE NationalWhatsApp Channels FACEBOOKINSTAGRAMWhatsApp ChannelTwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV  

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button