Khushbu Sundar News: ‘मोदी’ मतलब भ्रष्टाचार’ ये लाइने पिछले पांच साल से सियासी गलियों में घूम रहा है .लेकिन सवाल ये है कि, आखिर पांच साल बाद अब ये ट्वीट क्यों सुर्खियां बटोर रहा है.चलिये हम आपको बताते हैं. दरसल, कांग्रेस से बीजेपी (BJP) में आईं नेता खुशबू सुंदर ने 2018 में अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘हर ‘मोदी’ के आगे भ्रष्टाचारी सरनेम (Surname) लगा हुआ है’, ‘मोदी’ मतलब भ्रष्टाचार’ है. ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है.
राहुल गांधी (Rahul gandhi) की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नेता खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) सुर्खियों में आ गई हैं. दरसल में बीजेपी नेता खुशबू सुंदर का एक 5 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस से नेता बनीं खुशबू सुंदर ने उस ट्वीट में लिखा था, ‘हर ‘मोदी’ के आगे भ्रष्टाचारी सरनेम लगा हुआ है’, ‘मोदी’ मतलब भ्रष्टाचार’. खुशबू सुंदर के इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को कई कांग्रेस नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. खुशबू सुंदर इस ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
क्या लिखा था 5 साल पुराने ट्वीट में खुशबू सुंदर ने?
साल 2018 में खुशबू सुंदर जब कांग्रेस पार्टी में थीं तो उन्होंने मोदी के खिलाफ ट्वीट किया था। खुशबू सुंदर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ”यहां ‘मोदी’ वहां ‘मोदी’ जहां देखो ‘मोदी’.लेकिन ये क्यों? हर ‘मोदी’ के आगे भ्रष्टाचारी सरनेम लगा हुआ है. ‘#मोदी मतलब भ्रष्टाचार.’ आइए इसके अर्थ को बदलें’ जैसे ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई, सोशल मीडिया पर ये ट्वीट वायरल होने लगा. कई कांग्रेस सोशल मीडिया हैंडल ने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को साझा किया.
Read Also: latest News, News Watch India
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने क्या कहा ?
इस ट्वीट को साझा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा, ”मोदी जी, क्या आप खुशबू सुंदर पर भी मानहानि का मुकदमा मोदी नाम वाले अपने किसी शिष्य से दायर करवाएंगे? अब तो वे बीजेपी की सदस्य हैं. देखते हैं. धन्यवाद.”
वही तमिलनाडु कांग्रेस ने इस ट्वीट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि सभी भ्रष्टाचारियों का सरनेम ‘मोदी’ होता है! बीजेपी नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कब दर्ज होने वाला है? उनसे उनका पावर कब छीना जा है ?”