Parliament New Building: नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है विपक्षी दलों के बीच एक नई राजनीति की सुगबुआहट हो रही है। पहले तो कई विपक्षी दलों ने यह कहा कि नए राष्ट्रपति भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। इस पर बीजेपी की तरफ से कई प्रतिक्रिया भी आई। लेकिन अब राष्ट्रीय जनता दल ने इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। इससे पहले टीएमसी (TMC), जदयू (JDU) और माकपा भी इस समारोह के उद्घाटन का बहिष्कार कर चुके हैं।
आज राजद नेता मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जब हमें पता चला कि नए राष्ट्रपति भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं तो हमने सुझाव दिया था कि संविधानिक व्यवस्था के मुताबिक राष्ट्रपति को उद्घाटन करना चाहिए। यह संसदीय परंपरा के अनुसार होता लेकिन पीएम मोदी किसी की सुनते कहा ! मनोज झा ने कहा कि 20 -25 साल बाद जब इतिहास लिखा जाएगा तो लोगों को पता चलेगा कि विपक्षी दलों ने संविधान को सर्वोच्च मानते हुए इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था। हम अभी भी प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे इसमें सुधार करें।
उधर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि पार्टी विपक्षी एकता का प्रचार कर रही है और अधिकांश विपक्षी दल उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करना चाहते हैं क्योंकि सरकार ने किसी भी विश्वास में नहीं लिया। और फिर यह उद्घाटन तो राष्ट्रपति के हाथ होना चाहिए। त्यागी ने कहा कि नई और पुराणी इमारतों का कोई महत्व नहीं है क्योंकि सरकार विपक्ष को चर्चा करने की अनुमति नहीं देती और असहमति के स्वरों को प्रकट नहीं करने देती। सच तो यही है कि जो हमारी संसदीय परंपरा है उस पर अंकुश लगाया जा रहा है इसलिए विपक्ष का समर्थन करने के लिए हमने बहिष्कार करने का फैसला लिया है। त्यागी ने कहा कि संभव है कि कांग्रेस भी इसका बहिष्कार करेगी।
Read Also: West Bengal Board 12th Result: पश्र्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी
बता दें कि राहुल गाँधी पहले ही कह चुके हैं कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति मुर्मू के हाथ होना चाहिए लेकिन बीजेपी इस पर वाक् युद्ध कर रही है। बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होना है। इसकी पुरु तैयारी भी की जा रही है। तमाम विरोध के बाद भी पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। कहा जा रहा है कि इतिहास के पन्नो में पीएम मोदी यह सब करके अपना नाम दर्ज करना चाहते हैं।