Kumar Vishwas News: घर का नाम रामायण….लक्ष्मी कोई और ले जाए, कुमार विश्वास का शत्रुह्न सिन्हा पर वार!
अपनी कविताओं और राम कथा से दुनिया भर में प्रसिद्ध कवि डॉ.कुमार विश्वास हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब उनके द्वारा बिना किसी का नाम लिए इशारों-इशारों में दिया गया एक बयान चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल इस बयान को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Kumar Vishwas News: वायरल वीडियो में मंच से डॉ. कुमार विश्वास यह कहते सुने जा रहे हैं- ‘अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो लेकिन आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई ले जाए…
अपनी कविताओं और राम कथा से दुनिया भर में प्रसिद्ध कवि डॉ.कुमार विश्वास हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब उनके द्वारा बिना किसी का नाम लिए इशारों-इशारों में दिया गया एक बयान चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल इस बयान को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि डा.विश्वास ने मेरठ महोत्सव में यह बयान दिया। वायरल वीडियो में डॉ. कुमार विश्वास यह कहते सुने जा रहे हैं- ‘अपने बच्चों को सीता जी की बहनों, भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराइए। एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें।’ वह आगे कहते हैं, ‘अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो लेकिन आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जाए।’
मेरठ महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ हेमंत पांडे, विनीत चौहान, कवि सुदीप भोला और कवियित्री कविता तिवारी शामिल हुए। कवि सम्मेलन में कविताओं की झड़ी लग गई। खास तौर पर हास्य कविताओं के बाद सभी लोटपोट हो गए। देर रात तक कवियों और कवयित्रियों ने माहौल को बनाए रखा। हास्य कविताओं के बीच लोग ठहाके लगाते रहे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कुमार का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोला
कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे जाने-माने कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास की प्रेम कविताओं ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खास तौर पर युवा वर्ग ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। जब कुमार विश्वास ने “कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझा है…” गीत गाया तो युवा वर्ग खुशी से झूम उठा। डॉ. कुमार विश्वास की रोमांटिक कविता “जो धरती को आसमान से जोड़ती है, उसका नाम मोहब्बत है” ने युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इंस्टाग्राम चलाती है, दिनभर रील बनाती है
सम्मेलन में कवि सुदीप भोला ने अपनी कविताओं से जनसमूह का खूब मनोरंजन किया। सुदीप भोला ने सुनाया पापा ने हैप्पी बर्थडे पर मोबाइल दिलवाया था, ऑनलाइन हो गई पढ़ाई ,किश्तों पर मंगवाया था, पढ़ो बेटियों बढ़ो बेटियों उनने मन में ठाना था, दुनिया कर लेगी मुट्ठी में दुनिया को दिखलाना था, उसी मोबाइल से वो लड़की इंस्टाग्राम चलाती है, पढ़ती नहीं पढ़ाती है दिनभर रील बनाती है कविता पर खूब दाद मिली। सासंद अरुण गोविल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नुपूर गोयल रहीं। प्रख्यात साहित्यकार एवं कवि डॉ कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं और चुटकुलों के जरिए लोगों को खूब हंसाया। उन्होंने अपनी कविता किसी के दिल की मायूसी जहां से होके गुजरी है उसकी और मेरी रात में बस फर्क इतना है तुम्हारी सो के गुजारी है हमारी रो के गुजरी है…पर तालियां बटोरी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मैं भारतवर्ष की बेटी हूं…
कवयित्री कविता तिवारी ने अपनी कविता “मैं भारतवर्ष की बेटी हूं, मुझे मजालता है मरने से पहले मर नहीं सकती” से अमिट छाप छोड़ी। कवि सम्मेलन में बोलने के अलावा कविता तिवारी की कविता फिल्म भुज में भी दिखाई गई थी। शुरुआत में उन्होंने मां सरस्वती से प्रार्थना की.
शहीदों की बदौलत मेरा हिंदुस्तान जिंदा है
प्रसिद्ध कवियत्री कविता तिवारी ने अपनी कविता से लोगों का मन मोह लिया। उनकी कविता पर श्रोतागण झूम उठे, “मिट्टी के पुतले में अगर ईमान जिंदा है, तभी तो इस देश की खुशहाली की तमन्ना जिंदा है, न भाषणों से उम्मीद है, न वादों पर भरोसा है, शहीदों की बदौलत मेरा भारत जिंदा है।”
.उन लोगों की आस्तीन में सांपों जैसी हालत है
कवि विनीत चौहान ने बांग्लादेश के हालात पर कविता पढ़ी। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि उनकी रोटी पर हमारा नाम आता है, कि उनकी पीढ़ी में सबसे ज्यादा गद्दार वे हैं जिनके पूर्वज आज भी भारत में शरणार्थी हैं, कि जिन्हें आजादी भारतीय सेना की कीमत पर मिली है, और उनकी हालत आस्तीन के सांपों जैसी है। इन पंक्तियों पर श्रोताओं ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV