Kushinagar: मोहर्रम के अवसर पर निकाले गये ताजिया जुलूस में कौमी एकता के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में देशभक्ति का जबरदस्त जज्बा देखने को मिला। मोहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रीय गान बजते ही हजारों लोग खड़े थे, वहीं सावधान की मुद्रा में खड़े हो गये। उस समय वहां सौहार्द, भाईचारे और देशभक्ति का अलग ही नजारा देखने को मिला।
ये भी पढ़ें : न्यूयॉर्क(New York) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक्ट्रेस का मस्ती भरा नया अंदाज देखे वीडियो
कुशीनगर के शिवपुर बुजुर्ग के करबला का होने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सभी बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में मोहर्रम जुलूस में शिया समुदाय के हजारो लोगों सहित दूसरे वर्गों के लोग भी भारी संख्या में शामिल हुए थे। रास्ते में ताजिया जुलूस में न केवल भारत माता की जय के नारे लगे, बल्कि राष्ट्रगान भी गाया गया। जिससे समाज के सभी समुदायों को एक दूसरे को आपस में जोड़ने की दिशा में उठाये गये कदम के तहत मोहर्रम में ताजिया जूलूस में देश भक्ति का भाव देखने को मिला।