Lakhimpur Kheri News – गौरी फंटा खीरी। दुधवा नेशनल पार्क की गौरी फंटा रेंज के अंतर्गत पिलर संख्या एक सौ इकहत्तर एक सौ बहत्तर के मध्य जंगल मे एक नेपाली महिला को बाघ ने पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया ।
घटना की सूचना पर रेंज प्रभारी रमेश चंद्र यादव एस एस बी तथा स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। नेपाल सीमा पर स्थित ग्रामीणों ने उक्त महिला की शिनाख्त करते बताया कि मृतक महिला गंगा (कालसा) सारंगी पत्नी अम्मे सारंगी निवासी वार्ड नंबर दस भीम बस्ती धनगढ़ी नेपाल की रहने वाली बताई गयी है।
Read: Lakhimpur Kheri News in Hindi (लखीमपुर खीरी समाचार) – News Watch India
माना जा रहा है कि नेपाली महिला संभवतः
लकड़ी बीनने या पशु चराने लेने की नेपाल-भारत सीमा पार कर भारतीय वन क्षेत्र में आ गयी होगी। यहां पर टाइगर से आमना सामना होने पर टाइगर का निवाला बन गयी। गौरीफंटा पुलिस ने मृतका के शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।