Latest Entairtainment News: ऐश्वर्या राय संग शादी में गई आराध्या, देशी लुक में बिखेरा बिग बी की पोती ने जलवा, मां- बेटी की ट्विंनिंग देख फिदा फैंस
फैंस का ध्यान तो आराध्या की फोटो अपनी तरफ खींच रही हैं . वह अपनी मां ऐश्वर्या की तरह ही लंबी दिखाई दे रही हैं। आराध्या की इतनी लंबी लंबाई देखकर प्रशंसक चौंक गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐश्वर्या राय के फैन पेज पर आराध्या और ऐश्वर्या (aaradhya and aishwarya) की कुछ फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।
Latest Entairtainment News: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी हाल ही में सुर्खियों में रही। खबरें हैं कि दोनों अलग हो रहे हैं. इस बीच ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि आराध्या अपनी मां जितनी लंबी हो गई हैं।
हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते की खबरें सुर्खियों में रहीं। ऐसी खबरें हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक अलग होने वाले हैं। हालांकि, ऐश्वर्या या अभिषेक में से किसी ने भी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। दोनों को बीच-बीच में कुछ मौकों पर साथ देखा गया है। ऐसे में यह तय करना मुश्किल है कि ये खबरें सच हैं या नहीं। इन सबके बीच ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी मौजूद हैं।
मगर फैंस का ध्यान तो आराध्या की फोटो अपनी तरफ खींच रही हैं . वह अपनी मां ऐश्वर्या की तरह ही लंबी दिखाई दे रही हैं। आराध्या की इतनी लंबी लंबाई देखकर प्रशंसक चौंक गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐश्वर्या राय के फैन पेज पर आराध्या और ऐश्वर्या (aaradhya and aishwarya) की कुछ फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आराध्या अपनी मां जितनी ही लंबी और खूबसूरत हो गई हैं।
मम्मी ऐश्वर्या के बराबर लंबी हो गईं आराध्या
ऐश्वर्या राय और आराध्या की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। एक फोटो में ऐश्वर्या राय ने पिंक लहंगा पहना हुआ है। ऐश्वर्या ने अपना मेकअप सिंपल रखा है। उन्होंने पिंक लिपस्टिक लगाई है और भारी झुमके पहने हैं। ऐश्वर्या ने बाल खोले हुए हैं और कॉकटेल रिंग पहनी हुई है। आराध्या ऑफ-व्हाइट लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने भी अपने बाल खुले रखे हैं और पिंक लिपस्टिक लगाई है।
तस्वीरों में आराध्या अपनी दादी और ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय के साथ दिख रही हैं। वृंदा ने नीली साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने कम से कम मेकअप किया हुआ है और गले में लॉन्ग नेकलेस पहना हुआ है. तस्वीरों में तीनों बहुत प्यारी लग रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने आराध्या की तुलना पुरानी तस्वीरों से की है। फैन्स के मुताबिक आराध्या अपनी मां की तरह ही लंबी हो गई हैं और अब वह पहले जैसी नहीं दिखतीं।
पिछले महीने मनाया था बर्थडे
बता दें पिछले महीने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने आराध्या (Aaradhya) का 13वां जन्मदिन मनाया था. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटोज पोस्ट की थीं. फोटोज में नन्हीं सी आराध्या के छोटे-छोटे हाथ नजर आ रहे थे, जिसमें वह अपने नाना के साथ खेल रही थीं. तस्वीरों में एक और फोटो आराध्या (aaradhya ) की थी, जिसमें लिखा हुआ था, अब तुम officially a teenager हो गई हो.