बॉलीवुडमनोरंजन

Latest Entairtainment News: मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ का बनाया मजाक, कहा- वो शक्तिमान बनने के लायक नही है

मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ का बनाया मजाक, कहा- वो शक्तिमान बनने के लायक नही है

Latest Entairtainment News: मुकेश खन्ना जो शक्तिमान शो से काफी पॉपुलर हुए थे, वह तब से कई विवादित कमेंट्स देते नजर आ रहे हैं जब से फिल्म शक्तिमान की अनाउंसमेंट (announcement) हुई है। अब मुकेश (mukesh) ने टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) को लेकर विवादित कमेंट दिया है।

मुकेश खन्ना अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। वह कई बार ऐसे बयान दे देते हैं जिस वजह से उन्हें कभी-कभी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब मुकेश ने टाइगर श्रॉफ को लेकर कमेंट किया है। उनका कहना है कि टाइगर, शक्तिमान बनने लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर टाइगर, शक्तिमान बनेंगे तो बच्चे उन्हें बोलेंगे तू बैठ जा।

टाइगर को लेकर क्या बोले


दरअसल, एबीपी एंटरटेनमेंट लाइव को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने कहा कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन शक्तिमान नहीं बन सकते क्योंकि उनकी एक इमेज है। वहीं रणवीर सिंह भी शक्तिमान नहीं बन सकते क्योंकि उनकी भी कोई इमेज नहीं है। लेकिन टाइगर को लेकर उन्होंने कहा, ‘माफ करिए, लेकिन अगर टाइगर किसी बच्चे को कहेंगे कि टॉयलेट फ्लश करो तो बच्चा उन्हें कहेगा कि तू बैठ जा।’

टाइगर को बताया बच्चा


मुकेश ने आगे कहा, “यही उसकी छवि है; वह बच्चों के सामने अभी भी बच्चा ही है।” उसके पास ऐसा कुछ भी नहीं है जो उसे शक्तिमान बना सके। शक्तिमान अपनी गंभीरता और बुद्धिमत्ता को बनाए रखता है। उसका कोई आइरन मैन की तरह कोई सूट नहीं है। उसका कॉस्ट्यूम 5 एलिमेंट्स से बना है।’

अक्षय कुमार के रोल पर बोले


उन्होंने “पृथ्वीराज” में अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए पृथ्वीराज चौहान के किरदार पर भी चर्चा की। उन्होंने दावा किया कि वह सिर्फ़ मूंछ रखने और विग न लगाने से ऐतिहासिक व्यक्तित्व का हिस्सा नहीं बन जाते। उन्होंने कहा, ‘वो पृथ्वीराज चौहान क्यों नहीं लगे, अक्षय कुमार बताएं मुझे आप, विग नहीं पहनना और एक मूंछें लगा दिया ऐसा नहीं होता।’ मुकेश खन्ना ने बताया कि किसी एक्टर का कैरेक्टर उस पर्सनैलिटी से मैच होना चाहिए।

कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश ने कहा था कि हालांकि रणवीर शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए बहुत उत्सुक हैं, लेकिन जब तक वह इसके लिए राजी नहीं होंगे, कोई भी यह किरदार नहीं निभा सकता। बता दें कि साल 2022 में सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल ने शक्तिमान फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। जबसे इस फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट हुई है तबसे मुकेश (mukesh) इसको लेकर काफी कमेंट (comment करते रहते हैं।

कौन बनेगा नया शक्तिमान?


मुकेश खन्ना ने ये भी बताया कि नए सीजन में शक्तिमान की जगह कौन लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि रणवीर सिंह का समर्पण सराहनीय था लेकिन कास्टिंग पर अंतिम निर्णय उन्हीं का है। मुकेश खन्ना ने नए शक्तिमान सीजन की घोषणा के साथ फैंस को एक झलक दिखाई। 10 नवंबर, 2024 को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर किया, जिससे सुपरहीरो की स्क्रीन पर वापसी देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button