Up Bijnor News: बिजनौर स्वास्थ्य सेवाओं में तत्पर जनपद के द हीलर्स हॉस्पिटल ने बिजनौर एवं क्षेत्र की जनता को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा देने का कार्य सदैव करता रहा है। हॉस्पिटल प्रबंधन समय-समय पर चिकित्सा सेवा को विभिन्न सुलभ माध्यमों से जनता तक पहुंचाने हेतु सदैव प्रयतनशील रहा है।
द हीलर्स के चिकित्सकों ने क्षेत्र वासियों की आवश्यकता एवं सुलभता हेतु विभिन्न स्थानों पर निशुल्क शिविर लगाकर विभिन्न रोगों के उपचार एवं रोकथाम संबंधित जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु सदैव अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तत्पर रहते हैं।
द हीलर्स हॉस्पिटल मानवीय मूल्यों को सदैव प्राथमिकता देते हुए अपनी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता रहा है।इसी क्रर्म में हॉस्पिटल द्वारा जनपद बिजनौर के विभिन्न समाचार प्रसार संस्थानो के पत्रकार बंधुओं के लिए हॉस्पिटल में एक विशेष छूट के अंतर्गत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत ओपीडी परामर्श आकस्मिक चिकित्सा ऑपरेशन चिकित्सीय जांचे दवाइयां इत्यादि पर पत्रकार बंधुओ एक विशेष छूट के अधीन समस्त सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
जिसके लिए अस्पताल इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति एक कार्ड एवं विवरण से संबंधित संक्षेपिक पुस्तिका भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस बाबत अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा,की पत्रकार बंधुओ का पेशा भी हम जैसे हॉस्पिटल के संचालन करने वाले लोगों जैसा ही होता है। हम भी हर आपात स्थिति में सक्रिय रहकर सेवाओं के प्रति सजग रहते हैं।और पत्रकार बंधुओ का कार्यक्षेत्र भी यही है,हर आपात स्थिति के प्रति सजग रहते हुए सही एवं सटीक जानकारियो को हम तक और जनता तक पहुंचना होता है। हॉस्पिटल प्रबंधन तंत्र ने पत्रकार बंधुओ के इसी कर्मठता एवं समाज के प्रति अपनी निस्वार्थ जिम्मेदारियो के दृष्टिगत इनके हित में कुछ करने का प्रयास किया है।पत्रकार बंधुओ को समर्पित इस हेल्थ कार्ड के शुभारंभ का कार्यक्रम आज 26 जुलाई 2024 को समय अपराहन 1:00 बजे आयोजित किया गया।इस अवसर पर द हीलर्स हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रकाश, डॉ0 दीपक गोयल, डॉ0 विकास, डॉ0 राजीव,डॉ0 नीरज,डॉ0 सिद्धार्थ सहित नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही।तथा जनपद एवं क्षेत्र के तमाम सम्मानित पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।