Laws For Flying Kite: पतंग उड़ाने से पहले जान लें ये नियम , वरना हो जाएगी जेल
पतंग उड़ाने का शौक कुछ लोगों को बचपन से होता है. तो वहीं कुछ लोग मौके मिलने पर खूब पतंगबाजी करते हैं. जैसे मकर संक्रांति पर आपने देखा होगा आपके आसपास कई लोग वह उन्हें खूब पतंग उड़ाई होगी. 15 अगस्त के मौके पर भी देशभर के अलग-अलग शहरों में लोग खूब पतंग उड़ाते हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में भी 15 अगस्त की सुबह होते ही पतंगों से आसमान भरा हुआ नजर आता है. लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करना गैरकानूनी है. इसके चक्कर में जेल भी हो सकती है.
Laws For Flying Kite: त्यौहारों में जब तक पतंग नहीं उड़ाते है तब तक दिन अधूरा रहता है । फिर चाहे वो मकर संक्राति हो या 15 अगस्त। लेकिन ये काम करते हुए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना काफी जरूरी है, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे।
पढ़ें : बजट 2025 मिडिल क्लास वालो के लिए होगा खास…वित्त मंत्री 1 फरवरी को करेंगी कई बड़े ऐलान
भारत में पतंग को एक अलग ही महत्व दिया जाता है। बच्चे हो या बूढ़ें हर कोई पतंग उड़ाने के शौकीन पाए जाते हैं। मकर संक्राति के दिन पूरे आसमान में सिर्फ रंगबिरंगे पतंग देखने को मिलते हैं। वहीं, 15 अगस्त को भी कुछ ऐसा ही नजारा नजर आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप पतंग उड़ाते समय कुछ बातों का खास ख्याल नहीं रखेंगे तो इससे आप को जेल भी जाना पड़ सकता है? जी हां, हमारे देश में पतंग उड़ाने को लेकर कानून बनाए गए हैं, जिसे अगर आप फॉलो नहीं करेंगे तो आपको काफी परेशानी हो सकती हैं।
त्यौहारों में जब तक इंसान पतंग नहीं उड़ाता है तब तक उसका दिन अधूरा रहता है और वह पूरा नहीं लगता है। फिर चाहे वो मकर संक्राति हो या 15 अगस्त। लेकिन ये काम करते हुए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना काफी जरूरी है, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इस तरह पतंग उड़ाने पर होगी इतने साल की सजा
बता दें, 1934 की धारा 11 के तहत भारतीय विमानन अधिनियम में अगर कोई व्यक्ति 60 मीटर से ऊपर की ऊंचाई से उड़ाता है तो इसके लिए उसे डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए की अनुमति लेना काफी आवश्यक है। अगर आप बिना इनके परमिशन के वो 60 मीटर यानी 200 फीट के ऊपर पतंग उड़ाएंगे तो उन्हें सजा के तौर पर 2 साल के लिए जेल जाना पड़ जाएगा। साथ ही 10 लाख का जुर्माना भी देना पड़ेगा।
पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा जाएगा पाकिस्तान का नाम!
इन जगहों पर नहीं उड़ा सकते पतंग
ऐसी भी जगह हैं, जहां पतंग उड़ाना पूरी तरह से मना हैं। बता दें, संवेदनशील इलाके हैं, जहां आप पतंग नहीं उड़ा सकते हैं क्योंकि इससे फ्लाइट से जुड़े हादसे होने का डर बना रहता है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live