ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

‘शिवा’ बनकर लेटे हुए हनुमान मंदिर में घुसा था तौसीफ, जय श्रीराम का नारा लगाया, फिर शनि मूर्ति खंड़ित की

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में एक सिरफिरे ने धार्मिक उन्माद फैलाने का नाकाम कोशिश की, लेकिन समय के रहते उसकी सच्चाई का पता चलने से माहौल बिगड़ने से बच गया। बुधवार की रात यहां गोमती तट स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में एक मुस्लिम युवक दर्शन करने के बहाने से घुसा और फिर उसने ईंट मारकर मंदिर परिसर में लगी शनि की मूर्ति को खंड़ित कर ध्वज का फाड़ दिया। उसकी हरकत देख आसपास के लोगों ने उसके भागने से पहले ही दबोच लिया। आरोपी पुलिस को सौंप दिया गया है।

यह भी पढेंः बुलेट मोटर साइकिल का ब्रेक टूटने पर बेकसूर युवक की कर दी हत्या, पत्नी पर भी जान लेवा हमला

गोमती तट स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर पुजारी अमर मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को एक युवक मंदिर में घुसा।  जब उन्होने उसे टोका तो उसने अपना नाम शिवा बताते हुए हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आना बताया और जय श्रीराम का नारा भी लगाया। लेकिन जैसे ही वह बाहर निकला उसने ईंट मारकर शनि की मूर्ति को खंड़ित कर दिया और मंदिर का ध्वज फाड़ दिया। युवक की इस हरकत को देख आसपास के लोगों ने उसे दबोच कर पुलिस को सूचना दी।

एडीसीपी चिंरजीत नाथ सिन्हा ने बताया कि रात युवक ने अपना नाम शिवा बताया था। वह नशे में था और शराब पीने का आदी बताया गया है। सुबह जब उससे घटना को अंजाम देने के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना वास्तविक नाम तौसीफ अहमद बताया। उसने नशे में होने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।   

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button