नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के शराब घोटाला आरोपी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के सामने पेश हुए। सीबीआई ने उन्हें समन जारी करके सोमवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। आम आदमी पार्टी को पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की आशंका है।
मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सैंकड़ों आप कार्यकर्ताओ के साथ राजघाट पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा पाठ की और महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर फूल चढाये। इससे पहले सिसोदिया ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए हजारों आप कार्यकर्ताओं के साथ घर से निकले थे।
यह भी पढेंः कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव आजः खड़गे व थरुर के बीच मुकाबला, चौंका सकते हैं चुनाव परिणाम
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सिसोदिया की गिरफ्तारी का डर है। मनीष खुद इस आशंका को जता चुके हैं कि सीबीआई ने उन्हें इस फर्जी मामले में जेल भेजने की तैयारी कर ली है।
आम आदमी पार्टी इस मामले को नया मोड़ देने के प्रयास में है। वह सीबीआई की शराब घोटाले की कार्रवाई को भाजपा की राजनीतिक चाल बताती है। आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल इसे भाजपा की रणनीति बताते हैं। वहीं सिसोदिया इसे उनके द्वारा किये शिक्षा के क्षेत्र में किये अच्छे काम करने की सजा करार देते हैं।
केजरीवाल कहते हैं कि हमारी पार्टी गुजरात चुनाव में जीत रही है। भाजपा हमारी जीत रोकने के लिए सारा प्रपंच रच रही है। जबकि सच्चाई यह है कि शराब घोटाले में अब सिसोदिया का बचना मुश्किल है।