करियरट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाई

UGC की तरफ से सूची जारी, दिल्ली और यूपी के 20 विश्वविद्यालय की डिग्री अमान्य

Fake Universities Declared by UGC: UGC की तरफ से जारी फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में दिल्ली के 8 और उत्तर प्रदेश के 4 विश्वविद्यालय शामिल हैं, अब इनके पास डिग्री देने का अधिकार नहीं हैं, यदि ये विश्वविद्यालय डिग्री देते हैं तो वह मान्य नहीं होगी.

यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर सामने आई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने पूरे देश के 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित (Fake Universities Declared by UGC) कर दिया है. अब इन यूनिवर्सिटी के पास डिग्री देने का हक नहीं है. 2 अगस्त यानी बुधवार को UGC की तरफ से सूची घोषित की गई है उसमें सर्वाधिक 8 कॉलेज दिल्ली के हैं, इसके अलावा 4 उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र, पुडुचेरी, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और केरल में भी फर्जी यूनिवर्सिटी घोषित किये गए हैं.

Fake Universities Declared by UGC

Read: Educational Latest News in Hindi | News Watch India

UGC सचिव मनीष जोशी ने सूची जारी करते हुए कहा कि देश भर में कई विश्वविद्यालय UGC अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहे थे, ये छात्रों को जो डिग्री दें रहे थे वे UGC के नियमों के खिलाफ हैं. अब इन यूनिवर्सिटी के द्वारा दी गई डिग्री न तो मान्य होगी न और ही उच्च शिक्षा या रोजगार के उद्देश्य से उपयोग में लाई जा सकेगी.

दिल्ली में ये 8 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित

  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (All India Institute of Public and Physical Health Sciences)
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज (Daryaganj, Commercial University Ltd )
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय (United Nations University)
  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी (Vocational Vacational)
  • ADR- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली (adr centric juridical university)
  • इंडियन इंस्टीट्यूशन आफ साइंस एंड इंजीनियरिंग (Indian Institutes of Engineering Science and Technology)
  • विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-इम्प्लायमेंट (Vishwakarma Open University for Self-Employment)
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (spiritual university)

उत्तर प्रदेश की 4 फर्जी यूनिवर्सिटी

UGC की ओर से जारी फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में उत्तर प्रदेश के 4 यूनिवर्सिटी हैं इनमें शामिल है-

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (Open University)
  • भारतीय शिक्षा परिषद हैं

आंध्र प्रदेश में फर्जी विश्वविद्यालय

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया
  • बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी

कर्नाटक में फर्जी विश्वविद्यालय

  • बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी
  • किशनट्टम, केरल-सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी
  • नागपुर, महाराष्ट्र – राजा अरबी विश्वविद्यालय
  • थिलास्पेट, पुडुचेरी – श्री बोधि उच्च शिक्षा अकादमी
Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button