अयोध्या में 14 -24 जनवरी के बीच प्रभु रामलला की होगी प्राण प्रतिष्ठा!
अयोध्या की पावन नगरी पूरी तरह से बन ठन कर तैयार है। चारो तरफ अयोध्या को सजाने का काम चल रहा है। राम नाम की गूंज और भक्तो की आवाजाही से अयोध्या की सुंदरता और भी बढ़ती जा रही है। ेध्य के चारो तरफ जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उसे देखकर लोग विषमित हैं। कुछ साल पहले ही भक्त अयोध्या को देख चुके हैं वे आज नए अयोध्या को देखकर भ्रमित हैं ,चकित हैं।
Also Read: Breaking Hindi Khabar Today Live
जैसे -जैसे प्रभु राम के मंदिर पूरी होने की तारीख नजदीक आ रही है अयोध्या में हलचल है। जैसे -जैसे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है अयोध्या के साथ ही देश और दुनिया के भक्त लोग खुशियां मना रहे हैं। उनकी आँखों के सामने राम की लीला दिखने लग रही है। अनायास ही कंठ से प्रभु राम की बंदना निकल रही है। भक्तों को लग रहा है कि नए मंदिर में कैसे प्रभु राम दिखेंगे ? कैसी उनकी मुस्कान होगी और कैसे -कैसे भक्त उनके दर्शन करने पहुंचेंगे ?
जानकारी के मुताबिक अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय की जा रही है। कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 14 से 24 जनवरी के बीच में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी। हालांकि इस तारीख को लेकर अभी तक प्रधानमंत्री मोदी से तारीख का अनुमोदन नहीं मिल सका है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी भी इस तारीख को स्वीकार कर सकते हैं!
वैसे अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। हर रोज सैकड़ों कारीगर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। पूरी अयोध्या नगरी राममय है। कई राम की धुन है तो कही हनुमान का गुणगान गाय जा रहा है। सरयू के तट पर हजारों साधू संत तपस्या करते देखे जा रहे हैं। उनके शरीर में भले ही जान नहीं लेकिन मुँह से राम -राम के स्वर जरूर निकल रहे हैं।
Also Read : Hindi Samachar | Breaking Samachar
मंदिर निर्माण ट्रस्ट के प्रमुख नृपेंद्र मिश्र कहते हैं कि 14 जनवरी 2024 को राम मंदिर में पूजा और मूर्ति स्थापना समारोह की शुरुआत होगी। उन्होंने यह भी दावा किया हमने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण कार्ड भेज दिया है। लेकिन अभी प्रधानमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी तरफ से तारीख का चुनाव हो जायेगा।
मिश्रा बताते हैं कि मंदिर मे पूजा 14 जनवरी को शुरू होकर 24 जनवरी तक जारी रहेगी। इसी बीच पीएम मोदी जो भी तारीख तय करेंगे उसी दिन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके दो दिन बाद से भक्त मंदिर में आकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे। मिश्र ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वर्तमान में अस्थाई मंदिर में स्थापित भगवान् राम की प्रतिमा भी नए मंदिर में स्थापित की जाएगी।