Love And Crime News: जुर्म और साजिश से भरी एक अतरंगी प्रेम कहानी
Love And Crime News: सलाखों के पीछे पहुंचे इस प्रेमी जोड़े के जुर्म से जब पर्दा हटा तो एक बार तो पुलिसवाले भी सन्न रह गए। नजरे झुकाकर पुलिस की गिरफ्त में खड़े इस शख्स ने अपनी नर्स गर्लफ्रेंड से अपने पिता को जहर का इंजेक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया। खूनी साजिश के तहत इस युवक का अपने बड़े भाई और मां को भी इंजेक्शन से मारने का प्लान था। लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो इसका शिकार होने से बच गए । और ये सब इसने अपनी प्रेमिका से इंटरकास्ट मैरिज करने के लिए किया। क्योंकि उसे पता था कि उसके घरवाले इंटरकास्ट मैरिज के कभी अपनी सहमति नहीं देंगे।
अपने ही पिता के खून से रंगे इस युवक का नाम नवीन है। जो सोनीपत का रहने वाला है। नवीन अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी करता था। इसी दौरान उसे उसी अस्पताल में काम करने वाली सुषमा नाम की नर्स से मोहब्बत हो जाती है। सुषमा भी नवीन को दिल दे बैठती है। एक दूसरे के प्यार में पागल दोनों अब शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाना चाहते थे। लेकिन उनकी मोहब्बत में आड़े आ जाती है इंटरकास्ट मैरिज। नवीन के घरवाले पहले से ही इंटरकास्ट मैरिज के खिलाफ थे।
ऐसे में नवीन अपनी प्रेमिका सुषमा के साथ अपने पिता, मां और बड़े भाई की हत्या की एक ऐसी खौफनाक साजिश रचता है। जिसे जानकर हर किसी की रूह कांप गई। एक बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर शादी में बाधा बन रहे अपने पिता को रास्ते से हटाने के लिये एक अनोखी साजिश रची। दरअसल सोनीपत के पुरखास गांव के रहने वाले नवीन और सुषमा एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों एक ही अस्पताल में काम किया करते थे। नवीन वॉर्ड बॉय था जबकि सुषमा नर्स का काम करती थी।
दोनों लव मैरिज कर साथ रहना चाहते थे मगर दिक्कत ये थी कि दोनों अलग-अलग जातियों से थे लिहाजा समाज को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। बल्कि समाज क्या नवीन के अपने पिता और सगे भाई ही इस शादी के सख्त खिलाफ थे। इधर नवीन और सुषमा एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी शादी का रास्ता साफ करने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला। ऐसा तरीका कि जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे।आखिरकार शादी को बेताब नवीन और सुषमा ने नवीन के पिता और भाई को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। और इसके लिये तरीका भी वो चुना जो उनके पेशे से सबसे नजदीक था और जिसे अपनाने पर किसी को उन पर शक नहीं होता।
नवीन ने अस्पताल से कुछ इंजेक्शन और केमिकल इंजेक्टिबल चुराए जिसे ज्यादा मात्रा में देने से इंसान की मौत हो सकती थी। इंजेक्शन और इंजेक्टेबल सुषमा के हवाले कर नवीन ने उसे अपने घर भेज दिया। घरवाले सुषमा को पहचानते नहीं थे। इसी बात का फायदा उठा कर दोनों ने नवीन के पिता और भाई को सरकारी टीकाकरण अभियान के तहत कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिये टीका लगाने के लिए कहा, खूनी साजिश के तहत नवीन की गर्लफ्रेंड सुषमा सरकारी नर्स बन कर उनके घर पहुंची और इंजेक्शन लगाने को सरकारी अभियान का हिस्सा बताया।
साथ ही सुषमा ने ये भी बताया कि ये वैक्सीन हर किसी को लगनी अनिवार्य है। क्योंकि उसके निशाने पर नवीन के पिता और भाई दोनों थे। फिर क्या था नवीन के पिता दलबीर इंजेक्शन लगवाने के लिए तैयार हो गया। और सुषमा ने दलबीर को इंजेक्शन लगा दिया। फिर बारी थी नवीन के बड़े भाई परविंदर को इंजेक्शन लगाने की, लेकिन उसने ये इंजेक्शन लगवाने से मना कर दिया। बहरहाल इंजेक्शन का असर हुआ और थोड़ी ही देर बाद पिता दलवीर की तबियत बिगड़ने लगी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर उनकी मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी नवीन के बड़े भाई परविंदर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि टीका लगाने से उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और आगे की तफ्तीश शुरु कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैंसर रोकथाम के लिए ऐसा कोई टीकाकरण अभियान नहीं चलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस उस नर्स की तलाश करती है। जिसने टीकाकरण अभियान की आड़ में इंजेक्शन से बुजुर्ग दलबीर का क़त्ल किया ।
सीसीटीवी और तमाम सबूतों के आधार पर पुलिस आखिराकर उस कातिल नर्स तक पहुंच जाती है। और जब उसे गिरफ्तार कर पुलिस सख्ती से पूछताछ करती है तो उसके साथ-साथ एक बेटे की ऐसी खूनी साजिश का खुलासा होता है जिस पर एक बार तो खुद पुलिसवालों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है। दरअसल आरोपी नर्स संतोष पूछताछ में दलबीर के मर्डर का मास्टरमाइंड नवीन को बताती है। नवीन ने ही अपने पिता और बड़े भाई को मारने के लिए पूरी साजिश रची थी। नवीन ने कहने पर ही उसकी प्रेमिका नर्स संतोष उसके घर पर गई। नवीन के पिता को जहरीला इंजेक्शन दे दिया।
आरोपी नवीन सिर्फ अपने पिता को ही नहीं बल्कि बड़े भाई परविंदर और यहां तक की अपनी मां को भी जहरीला इंजेक्शन देकर मारना चाहता था। ताकी पूरे परिवार की मौत के बाद वो आराम से अपनी प्रेमिका नर्स संतोष शादी कर ले। छानबीन में नवीन और सुषमा का नाम सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार करसलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
पुलिस की जांच में साबित हो गया कि नवीन अपने बड़े भाई और पिता दलवीर को अपने इंटरकास्ट विवाह में रोड़ा मानता था इसीलिए उसने इस साजिश को अंजाम दिया। नवीन और सुषमा अपनी मोहब्बत को शादी में तब्दील कर उसे अंजाम तक पहुंचाना चाहते थे। लेकिन उसके लिए नवीन और उसकी गर्लफ्रेंड ने इंजेक्शन से कत्ल की जो खौफनाक खूनी साजिश अपनाई उसे देखकर दुनिया हैरान है।
दोनों ने मिलकर एक ऐसे इंजेक्शन का ईजाद किया। जिससे उनके प्यार और घरवालों के इनकार दोनों का इलाज हो जाए। लेकिन इस इंजेक्शन ने ना सिर्फ एक पिता की जान ले ली। बल्कि एक बेटे को अपने ही पिता का हत्यारा बना दियाअब कातिल बेटा और उसकी नर्स गर्लफ्रेंड सलाखों के पीछे पहुंच गए है। और उनका शादी करने का सपना अब लगता है सपना ही रह जाएगा।