UP Bijnor News: प्रेम विवाह करना पड़ा भारी ग्रामीणों ने कर दिया फरमान जारी
Love marriage proved costly, villagers issued an order
UP Bijnor News: प्रेम विवाह करना एक प्रेमी जोड़े को इतना भारी पड़ा के गांव में हुई पंचायत में प्रेमी जोड़े के लिए एक फरमान जारी कर दिया गया. अब दोनों गांव में नहीं आएंगे इसको लेकर युवक ने पुलिस से गुहार लगाई,पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को हिदायत दी दोनों बालिग है,किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए यह गांव में आकर रहे या कहीं और रहे,दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा समझा बूझकर मामले को शांत किया गया।
बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गाँव निवासी अभिषेक कुमार पुत्र रामवीर सिंह ने अपने ही गाँव की एक लड़की के साथ जून 2024 को प्रेम विवाह कर लिया था,उसके बाद रोज़ी रोटी कमाने बाहर चला गया था।बाहर से आकर वह अपने गांव अपने घर पर जाना चाह रहा था,तो उसे पता चला ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों द्वारा उसके लिए गांव में आने पर पाबंदी लगा दी गई है।
अभिषेक के अनुसार ग्रामीणों द्वारा एक 10 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखा गया,दोनो को गांव में नही गुसने दिया जाने का फरमान भी जारी कर दिया।इतना ही नहीं अभिषेक का कहना है एक कॉपी उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर भी भेज दी गई।अभिषेक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा अब वह दोनों गांव में अपने घर जाना चाहते है,तो ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है,अभिषेक ने पुलिस से गुहार लगाई वह दोनों अपने गांव जाना चाहते हैं,उनकी जान माल की सुरक्षा की जाए।
पुलिस ने गांव पहुंच कर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को हिदायत देते हुए कहा,दोनो लड़का लड़की बालिग है,दोनो गाँव मे रहे या कही और भी रहे,किसी को भी कोई आपत्ति नही होनी चाहिए।