Love Story IAS-IPS: वैलेंटाइन डे पर हुई थी IAS-IPS की शादी, बेहद ही दिलचस्प है इस कपल की कहानी
आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित अधिकारियों में से हैं. वे अक्सर अपनी शादी की शानदार तस्वीरें, अपनी विदेश यात्राओं की झलकियां और अपने बच्चे के साथ बिताए अनमोल पलों को साझा करते हैं. उनकी प्रेम कहानी और शादी के सफ़र ने कई दिलों को जीत लिया है और इस इंजीनियर-डॉक्टर जोड़े को लोगों से काफी प्रशंसा मिलती है.
Love Story IAS-IPS: आज जानिए IAS-IPS की ऐसी जोड़ी के बारे, जिन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन लव मैरिज की थी। हम बात कर रहे हैं कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तुषार सिंगला और भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी डॉ. नवजोत सिमी की।
पढ़ें : ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 13वें दिन दुनियाभर में रचा इतिहास
आपको बता दें IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी पंजाब के रहने वाले हैं। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद तुषार को वेस्ट बंगाल कैडर और सिमी को बिहार कैडर अलॉट हुआ था। दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। साल 2020 में आईएएस तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पोस्टेड थे।
कपल ने 14 फरवरी 2020 को रचाई थी शादी
आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला भव्य शादी के लिए समय नहीं निकाल पाए थे, क्योंकि वे 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए थे। इसलिए नवजोत सिमी बिहार से पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंची। तब तुषार सिंगला हावड़ा के एसडीओ पद पर सेवाएं दे रहे थे। 14 फरवरी 2020 को चंद लोगों की मौजूदगी में तुषार सिंगला से ऑफिस में ही रजिस्टर्ड कर ली। हालांकि बाद में दोनों ने रीति रिवाज से मंदिर में भी शादी की।
IPS नवजोत सिमी के बच्चे का नाम
Valentine’s Day पर प्रेम विवाह करने के बाद इस अफसर जोड़ी की जिंदगी में काफी बदलाव लाया है। IPS नवजोत सिमी से शादी करने के बाद IAS तुषार सिंगला ने शादी के आधार पर कैडर बदलवाकर पश्चिम बंगाल (WEST BENGAL) से बिहार आ गए। साल 2023 नवजोत सिमी व सिंगला एक बेटे के माता-पिता बने। इनके बेटे का नाम मिरान है। पूरा नाम Miraan Amal Singla है। इस नाम का मतलब ‘राजकुमार’ होता है।
पढ़ें : संजय लीला भंसाली के बर्थडे पर एक साथ नजर आए रणबीर-आलिया-विक्की
IPS नवजोत सिमी की वर्तमान पोस्टिंग
IAS तुषार सिंगला की वर्तमान पोस्टिंग बिहार के बेगुसराय जिले में DM पद पर है। IPS नवजोत सिमी भी बेगुसराय में कार्यरत हैं। सिमी बेगुसराय में बिहार मिलट्री पुलिस (BMP) 8 की कमांडेट हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV