Lucknow News: आकांक्षा समिति ने मनाया मई दिवस, दीदियों ने परोसी पूड़ी-छोले की दावत
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डा. रश्मि सिंह आईएएस के सुझाव पर आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र में आकांक्षा दीदीयों ने पूड़ी और छोले की दावत कर मई दिवस मनाया।
Lucknow News: आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डा. रश्मि सिंह आईएएस के सुझाव पर आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र में आकांक्षा दीदीयों ने पूड़ी और छोले की दावत कर मई दिवस मनाया।
रश्मि सिंह ने किया महिलाओं को संबोधित
रश्मि सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। दीदियों द्वारा आकांक्षा को उत्कृष्ट बनाने के लिए जो श्रम किया जा रहा है, उस पर हम सभी को नाज़ है।
आकांक्षा दीदियों के जन्मदिन को केक काटकर मनाने की शुरुआत
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डा. रश्मि सिंह के नेतृत्व में पिछले एक साल में कई नवाचार किए हैं। महीने की पहली तारीख़ को आकांक्षा दीदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आकांक्षा दीदियों के जन्मदिन को केक काटकर मनाने की जो शुरुआत हुई है, उससे आकांक्षा के कार्यस्थल पर तो सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ ही है साथ ही आकांक्षा में काम करने वाली दीदियों को भी जन्मदिन मनाये जाने से अपने व्यक्तित्व के होने और उसकी गरिमा का भी एहसास हुआ है। आकांक्षा में कार्यरत कई महिलाओं का कहना है कि ताउम्र उनका जन्मदिन किसी को याद नहीं रहा पर बड़ी मैडम ने केक कटवाकर उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया है ।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इस अवसर पर आकांक्षा की सचिव प्रतिभा सिंह, उपाध्यक्ष डा. प्रीति चौधरी, कोषाध्यक्ष पूजा कुमार , सचिव उषा सिंह और आकांक्षा सदस्य मधु गुप्ता , प्रो मीरा सिंह आदि मौजूद थीं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV