ट्रेंडिंग

Maharashtra News: महाराष्ट्र में सियासी घमासान, लोकसभा के बाद विधानसभा पर नजर!

Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीजेपी ने जो सोचा था वो हुआ नहीं…जिससे की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देने की बात कही थी, लेकिन जब अमित शाह से उनकी मुलाकात हुई तो ऐसा नहीं हुआ। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के हौसले बुलंद हैं।अब दावे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी जीतने के किए जा रहे हैं

वहीं दूसरी तरफ महायुति के नेताओं की बातों में हार का तनाव दिखाई दे रहा है। इसकी वजह समझिए लोकसभा चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र में तय करने वाले थे कि असली शिवसेना कौन सी है…असली एनसीपी कौन सी है… जो नतीजे आए हैं उसमें सहानुभूति उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ दिखाई दे रही है। इस वजह से 2019 में 23 सीटें जीतने वाली बीजेपी को भी लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ और 2019 में 1 सीट जीतने वाली कांग्रेस को ज़बरदस्त फायदा.।

अब देवेन्द्र फडणवीस ने बीजेपी की हार की जिम्मेदारी ली है…शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित गुट के साथ समन्वय की कमी की बात कही है।देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि किसानों का गुस्सा हमे सहन करना पड़ा है मराठवाड़ा में भी हमें नुकसान हुआ है जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार के साथ एक बैठक करेंगे। क्योंकि कुछ सीटों पर हमें समन्वयक की कमी नजर आई है।वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के चेहरे पर बिखरी मुस्कान है। जो बता रही है लोकसभा चुनावों में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक रहा…इस प्रदर्शन ने टूट के बाद उनके साथ बची शिवसेना का जोश हाई कर दिया है

अब महाराष्ट्र में  महाविकास अघाड़ी का स्कोर देखिए लोकसभा के 48 सीटों में से कांग्रेस को 13 सीट, शिवसेना (उद्धव गुट) को 9 सीट…एनसीपी (शरद गुट) को 8 सीट…जबकि पिछले चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी को इस चुनाव में झटका लगा है

महाराष्ट्र में महायुति का स्कोर बीजेपी को 9 सीट, शिवसेना शिंदे गुट – 7 औऱ एनसीपी अजित गुट को 1 सीट मिली है। जाहिर सी बात है जब चुनाव प्रधानमंत्री के लिए था…तब महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन अगर विधानसभा चुनावों के दौरान भी जारी रहा तो महायुति की हार तय है…ऐसे में देवेंद्र फडणवीस अब सरकार के दायित्वों से मुक्ति मांग रहे हैं। देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी को पूरा समय देना चाहता हूं. मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध कर रहा हूं कि वे मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें ताकि मैं आगामी चुनावों के लिए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।

जबकि महाविकास अघाड़ी के हौसले बुलंद हैं..उद्धव ठाकरे जल्द ही राज्य के दौरे पर निकलने का एलान कर चुके हैं…वहीं संजय राउत दावा कर रहे हैं इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी जीत पक्की है। संजय राउत ने कहा कि दावे के साथ कहता हूँ की विधानसभा जीतेंगे…हम जनता और महाराष्ट्र के साथ धोका नहीं करेंगे,…जनता माफ़ नहीं करेगी।

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button