Maharashtra SSC 10th Result 2023: 32 लाख छात्र- छात्रा का इंतजार खत्म , महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी
Maharashtra SSC 10th Result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का रिजल्ट 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी जोने वाला है महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के मुताबिक एक दो दिन में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे .बता दे 10 वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च शुरू हुई थी और 25 मार्च में समाप्त हुई थी जानकारी के मुताबिक बता दे छात्रो को बोर्ड ने 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढने के लिए दिया गया था. बता दें साल 2023 में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड में कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 32 लाख छात्र- छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे.
सभी अभ्यर्थियों अपना परिणाम अधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और maharesult.nic.in पर देख सकते है
बता दें साल 2022 में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड 10वीं परीक्षा में 96.94 % स्टूडेंट्स पास हुए थे. लडकियों का प्रदर्शन लडको की तुलना में अच्छा रहा ता. लडकियो का रिजल्ट 97.96% रहा था जबकि लडको का रिजल्ट 96.06 % रहा था
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करो स्टेप
स्टेप 1- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की (official websites) mahahsscboard.in पर विजिट करें.
स्टेप2-यहां होम पेज पर 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप3-एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको roll no. भरकर सबमिट करे
स्टेप4-स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
स्टेप5-इसे डाउनलोड करके चेक कर लें.
जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिक्षा में पास होने के लिए Students के कुल मिलाकर विषयानुसार कम से कम 33% होने चाहिए. अगर छात्र के किसी 1 या 2 विषय में 33% से कम मार्क्स होने पर छात्र को कंपार्टमेंट(compartment) की परीक्षा में बैठना होगा. (media reporters) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपार्टमेंट(compartment) की परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जा सकता है.