नई दिल्ली: बॉलीवुड में अब तक कई बड़ी हस्तियां कैंसर का शिकार हो चुकी हैं. वहीं कई लोगों ने कैंसर के चलते बिना समय ही अपनी जिंदगी खो दी है. बी टाउन की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित महिमा चौधरी का पूरा लुक ही बदल गया है. एक्ट्रेस की तस्वीर देख उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. इस खबर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर फैंस संग साझा की है. अनुपम खेर ने महिमा चौधरी संग अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं. अनुपम खेर ने महिमा चौधरी को हीरो बताया है. महिमा ने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के कोई लक्षण नहीं थे. वो हर साल अपने चेकअप करवाती हैं. उनकी बायोप्सी हुई इसके बाद उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला. महिमा के मुताबिक कैंसर बहुत शुरुआती स्टेज में था, जिसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.
कैसंर के दौरान महिमा चौधरी का लुक पूरी तरह बदल गया है. उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. महिमा चौधरी ने अपनी दर्दभरी कहानी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे बताते हुए महिमा अपने आंसू नहीं रोक पाई.
कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान महिमा चौधरी का लुक पूरी तरह से बदल गया है. उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. ट्रीटमेंट के कीमो से उनके बाल चले गए और उनका वजन भी काफी बढ़ गया है. हालांकि महिमा चौधरी ने हिम्मत नहीं हारी और कैंसर को मात देकर ठीक हो चुकी हैं. फैंस महिमा चौधरी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.