मणिपुर हिंसा पर मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम से की ये मांगे
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की आग में पूरे 55 दिनों से जल रहा है। राज्य में हो रही हिंसा को लेकर सरकार के माथे पर अब जाकर कहीं चिंता की लकीर खिची दिखाई दे रही है। जिसके तहत सेना के सहयोग से शांति बहाल करने की कोशिश में केंद्रीय गृहमंत्री ने पीएम मोदी के सामने हालातों की तस्वीर पेश की तो विपक्ष हमालावार हो गया है। तो वही अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस इस बात को लेकर तंज कसते हुए सवाल उठाए हैं। खरगे ने अमित शाह और पीएम की ओऱ से जताई जा रही चिंता को महज प्रोप्रोगैंडा करार दिया है। खरगे का कहना है कि पीएम मोदी को अगर सच में मणिपुर के हालातों पर चिंता है तो सबसे पहले राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह को हटाना चाहिए।
ये रही मांगे खरगे की
अगर मोदी जी सच मे मणिपुर के बारे में कुछ भी सोचतें हैं। तो राज्य के सीएम बीरेन को पद से बर्खास्त करे।
उग्रवादी संगठनो व असमाजिक तत्वों के चोरी किए गए हथियार जब्त करें।
सभी दलो से बातचीत करे सटीक राजनैतिक राह की तलाश करें।
सुरक्षा बलों की सहायता से ब्लॉकेड खत्म करें। राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलकर जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता कराएं।
प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का राहत पैकेज देना चाहिए। जो दिया जा रहा वो पर्याप्त नही है।
बता दें कि मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नही ले रही है। बिगड़ते हालातों पर राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी चिंता में नजर आ रही है। इसी को देखते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने खुद इस बात का जिक्र किया है। बीरेन ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में बढ़ रही हिंसा की तस्वीरों को सरकार के समक्ष रखा है। शाह इंफाल घाटी के बाहरी क्षेत्रो में जारी हिंसा के बाद अब जिलों में नागरिकों के बीच अशांति फैलाने को लेकर चिंतिंत है। साथ ही गोलाबारी से लेकर घाटी के जिलों में नागरिक असंतोष तक हिंसा की ज्वलंत तस्वीर शाह के लिए माथें में चिंता की खिचीं दिखाई थी।