Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़ चुकी हैं । जिसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मणिपुर सुरक्षित नहीं है। खरगे ने कहा, मणिपुर में मई से हिंसा हो रही है। लोगों का जीवन प्रभावित हुआ। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा मणिपुर में हिंसा भड़का रही है।
मणिपुर में एक बार फिर से हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा मणिपुर में हिंसा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी के एक हैं, तो सेफ हैं के नारे पर हमला किया। खरगे ने इसके साथ ही बीजेपी के डबल इंजन की सरकार की भी आलोचना की। उन्होंने बीजेपी पर जानबूझकर मणिपुर को हिंसा में झोकने के लिए जिम्मेदार ठहराया।
एक हैं तो सेफ हैं पर खरगे का तंज
खरगे ने X पर ट्वीट कर कहा, आपकी डबल इंजन सरकारों के तहत, ‘ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है। खरगे ने लिखा कि मई 2023 से, यह अकल्पनीय दर्द, विभाजन और उबलती हिंसा से गुजर रहा है, जिसने इसके लोगों के भविष्य को नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि बीजेपी जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है, क्योंकि यह उसकी घृणित विभाजनकारी राजनीति को पूरा करता है।
खड़गे ने किया जमकर हमला
खड़गे ने लिखा कि 7 नवंबर से अब तक कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है। आग पूर्वोत्तर के सीमावर्ती राज्यों तक फैल रही है और युद्ध से प्रभावित स्थानों की सूची में नए जिले जुड़ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप एक खूबसूरत सीमावर्ती राज्य मणिपुर को निराश कर चुके हैं।
खड़गे ने कहा, मणिपुर के लोग कभी भी यह भूलेंगे या माफ नहीं करेंगे कि आपने उन्हें छोड़ दिया और उनकी पीड़ा कम करने तथा उनके समाधान जानने के लिए कभी उनके राज्य का दौरा नहीं किया, भले ही आप भविष्य में फिर कभी उनके पास आएं।