ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Comedy Show News: भाबीजी घर पर हैं !’ के ‘मनमोहन तिवारी’ रोहिताश गौड़ ने अपनी 21वीं मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर की अनदेखी वेडिंग फोटो

Manmohan Marriage Anniversary News कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर है!’ में ‘मनमोहन तिवारी’ का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़  घर-घर में अपनी पहचान बनाकर दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. रोहिताश गौड़ की निजी लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2002 में पत्नी रेखा गौड़ से शादी की थी. जोडे की गीति और संजिती दो बेटियां हैं. रोहित(Rohtash)  अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करते हैं. हाल ही में, अभिनेता ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर एक अनदेखी वेडिंग फोटो साझा की है.

रोहिताश गौड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की अनदेखी वेडिंग फोटो साझा

रोहिताश गौड़ ने 27 फरवरी 2023 में  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है. फोटो में रेड साड़ी में उनकी पत्नी रेखा गौड़ बेहद सुंदर लग रही हैं. अभिनेता, रोहिताश कुर्ता और जैकेट में भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं. दोनों ने जयमाला पहनी हुई हैं. फोटो  शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है, ”इस हादसे को गुजरे आज 21 साल हो गए. मेरा मतलब है आज हमारी मैरिज एनिवर्सरी है।”

Read- Latest comedy show News and Updates at News Watch India

क्या करती हैं रोहिताश की पत्नी?

रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता रोहिताश गौड़ की पत्नी रेखा गौड़ एक रिसर्चर हैं. रेखा कैंसर रिसर्च के लिए काम करती हैं. रेखा एक सोशल एक्टिविस्ट( social Activist )भी हैं, जो बेहद साधारण जीवन जीने मे विश्वास रखती हैं. उन्हें बेहद कम मौकों पर ही पति रोहिताश गौड़ के साथ देखा जाता है.

रोहिताश गौड़ का वर्क फ्रंट

रोहिताश गौड़  ने टीवी सीरियल्स के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है. अभिनेता  रोहिताश गौड़ प्रथा,पीके,वीर सावरकर’, मुन्नाभाई एमबीबीएस’, पिंजर’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’,’3 इडियट्स’जैसी फिल्मों में काम कर चुके है हालांकि, अभिनेता रोहिताश को असली पहचान ‘लापतागंज’ और ‘भाबीजी घर पर है’ जैसे सीरियल्स से मिली है

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button